---विज्ञापन---

Bhuvneshwar Kumar को मिली बड़ी खुशखबरी, एशिया कप में किसी ने पूछा तक नहीं था

Bhuvneshwar Kumar: टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बड़ी खुशखबरी मिली है। पिछले साल टी20 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले बी कुमार को सीएट क्रिकेट रेटिंग के तहत ‘टी20 बॉलर ऑफ द ईयर’ के खिताब से नवाजा गया है। मंगलवार को मुंबई में हुए एक समारोह में भुवनेश्वर कुमार […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 23, 2023 22:05
Share :
Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar: टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बड़ी खुशखबरी मिली है। पिछले साल टी20 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले बी कुमार को सीएट क्रिकेट रेटिंग के तहत ‘टी20 बॉलर ऑफ द ईयर’ के खिताब से नवाजा गया है। मंगलवार को मुंबई में हुए एक समारोह में भुवनेश्वर कुमार को यह अवॉर्ड दिया गया। इस कार्यक्रम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हुए थे।

CEAT लिमिटेड ने दिए अवार्ड

दरअसल, CEAT लिमिटेड ने मुंबई में CEAT क्रिकेट रेटिंग पुरस्कार 2023 का आयोजन किया था। इस आयोजन में भारत की महिला और पुरुष खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के जरिए खिलाड़ियों को जून 2022 से मई 2023 में किये गए प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया। महिला क्रिकेट टीम की स्टार आलराउंडर दीप्ति शर्मा को सीएट महिला क्रिकेटर ऑप द ईयर चुना गया है, जबकि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया।

---विज्ञापन---

भुवी ने शेयर की फोटोज

भुवनेश्वर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस अवार्ड के साथ अपनी 2 फोटो शेयर की हैं। पहली फोट में वह अवार्ड को हाथ में लिए दिख रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में बी कुमार अवार्ड शो में बैठे हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

एशिया कप में नहीं मिली जगह

फिलहाल बी कुमार टीम इंडिया से बाहर हैं। एशिया कप 2023 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उन्हें किसी ने पूछा तक नहीं। दूर-दूर तक इस खिलाड़ी का नाम चर्चा में नहीं था। एशिया कप में तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दूल ठाकुर को मौका दिया गया है।

पिछले साल बी कुमार ने चटकाए थे 37 विकेट

अपनी सटीक लाइन-लेंथ और स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पिछले साल टी20 के 32 मैचों में 19.56 की औसत से 37 विकेट निकाले थे। भुवी के 4 रन देकर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन दर्ज किया था।पिछले साल के 32 टी20 मैचों में उनका इकॉनमी रेट 6.98 का रहा था।

भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए

भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट लिए हैं। 121 वनडे मैचों में 141 जबकि 87 टी20 मुकाबलों में 90 शिकार किए हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 23, 2023 10:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें