ODI World Cup 2023. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने सबको अपना दीवाना बना दिया है। मैच के दौरान एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम अफगनिस्तान के सामने महज 91 रन पर अपने सात विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन यहां से मैक्सवेल ने कैप्टन कमिंस के साथ मोर्चा संभाला और अंततः अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे।
अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था, यदि अफगान लड़कों ने फील्डिंग के दौरान कुछ महत्वपूर्ण कैच नहीं टपकाए होते। उन्होंने मैक्सवेल के ही कुल तीन कैच छोड़े। जिसके बाद तो उन्होंने हारी हुई बाजी को ही अपने बेड़े में मोड़ दिया।
Mujeeb Ur Rahman Dropped Catch Of Glenn Maxwell And Then Maxwell Played Greatest Knock In Cricket History 🤯💫. #GlennMaxwell #AUSvsAFG pic.twitter.com/s3sASDHoZ9
— Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) November 7, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- World Cup 2023: Pakistan को मिलेगा ICC का बड़ा तोहफा,’…तो सीधे मिलेगी सेमीफाइनल में एंट्री’
मैक्सवेल का मुजीब ने टपकाया आसान कैच:
अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान मुजीब उर रहमान ने सबसे बड़ी गलती की। दरअसल, जब शुरूआती ओवरों में मैक्सवेल गेंदबाजों के सामने रन के लिए जूझ रहे थे। उस दौरान मुजीब ने उनका आसान कैच टपका दिया।
अफगान टीम के लिए पारी का 22वां ओवर नूर अहमद डाल रहे थे। इस ओवर में मैक्सवेल ने बड़ा शॉट लगाने के लिए बल्ला चलाया, लेकिन गेंद और बल्ले के बीच सही संपर्क नहीं होने की वजह से गेंद शॉर्ट फाइन लेग पर चली गई।
यहां लंबे कद काठी के क्षेत्ररक्षक मुजीब तैनात थे, लेकिन उनसे बड़ी चूक हो गई। अफगान क्षेत्ररक्षक कैच को नहीं लपक सका। नतीजा यह रहा कि पूरी टीम को आखिर में हार का दंस झेलना पड़ा।
मैक्सवेल ने जड़ा दोहरा शतक:
अफगानिस्तान के खिलाफ मैक्सवेल ने अपनी टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 128 गेंदों का सामना किया। इस बीच वह 157.03 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 201 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके एवं 10 बेहतरीन छक्के निकले।