---विज्ञापन---

World Cup 2023 से पहले इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज ने अचानक ले लिया संन्यास, 34 की उम्र में बोला- ‘अब मैंने हार मान ली है’

World Cup 2023: इंग्लैंड टीम के स्टार गेंदबाज स्टीवन फिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 34 साल की उम्र में इस पेसर ने संन्यास की घोषणा की है। स्टीवन फिन ने 13 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। लगातार चोट से परेशान होकर फिन ने अचानक यह फैसला लिया है। स्टीवन फिन ने […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 14, 2023 18:01
Share :
Steven Finn
Steven Finn

World Cup 2023: इंग्लैंड टीम के स्टार गेंदबाज स्टीवन फिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 34 साल की उम्र में इस पेसर ने संन्यास की घोषणा की है। स्टीवन फिन ने 13 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। लगातार चोट से परेशान होकर फिन ने अचानक यह फैसला लिया है। स्टीवन फिन ने साल 2017 में आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। स्टीवन फिन के नाम तीनों फॉर्मेट में कुल 254 विकेट हैं।

स्टीवन फिन ने किया बड़ा खुलासा

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करते हुए स्टीवन फिन ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह पिछले 12 महीने से चोट से जूझ रहे हैं। वह अपने शरीर के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं। अब उन्होंने हार मान ली है। साल 2005 में मिडलसेक्स के लिए डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज ने अपने करियर पर कहा कि मैं अपने व्यवसाय के रूप में क्रिकेट खेलने में सक्षम होने के लिए अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली महसूस करता हूं। यह यात्रा बहुत लंबी है।’ यह हमेशा सहज रहा है, लेकिन फिर भी मुझे यह पसंद आया है।’

---विज्ञापन---

स्टीवन फिन की उपलब्धि

स्टीवन फिन ने कहा- इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट समेत कुल 125 मैच खेलना मेरे लिए सपने से कहीं बड़कर हैं। इस खिलाड़ी ने साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। स्टीवन फिन इंग्लैंड की उस टीम का हिस्सा रहे, जिसने साल 2010, 2011 और 2015 की एशेज सीरीज अपने नाम की थी। वह साल 2015 में खेली गई एशेज सीरीज में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे। उन्होंने 12 विकेट निकाले थे।

स्टीवन फिन का क्रिकेट करियर

स्टीवन फिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैं। 4 अप्रैल 1989 में जन्मे इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट मैचों में 125 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने बल्ले से भी 279 रन बनाए। उनका हाई स्कोर 56 रहा।

वनडे और टी20 में स्टीवन फिन का रिकॉर्ड

स्टीवन फिन ने इंग्लैंड के लिए 69 वनडे खेले। इस दौरान उन्होंने 102 विकेट लिए। 33 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। तेज गेंदबाज फिन ने इंग्लैंड के लिए 21 टी20 मैचों में 27 विकेट झटके।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 14, 2023 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें