---विज्ञापन---

‘बैजबॉल’ के बाद कितनी बदल गई इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट, ECB ने बताई एक साल की कहानी, जारी किया video

England Bezball Cricket: इंग्लैंड ने अपने टेस्ट क्रिकेट खेलने के अंदाज में पिछले एक साल में बहुत बदलाव किया है। इंग्लैंड की किसी भी टीम के साथ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान एक शब्द की चर्चा सबसे ज्यादा हुई वह है ‘बेजबॉल’ जिसमें इंग्लैंड के बल्लेबाज अतरंगी शॉट खेलते दिखे और टेस्ट क्रिकेट में भी […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 26, 2023 16:10
Share :
ECB
England Cricket Board

England Bezball Cricket: इंग्लैंड ने अपने टेस्ट क्रिकेट खेलने के अंदाज में पिछले एक साल में बहुत बदलाव किया है। इंग्लैंड की किसी भी टीम के साथ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान एक शब्द की चर्चा सबसे ज्यादा हुई वह है ‘बेजबॉल’ जिसमें इंग्लैंड के बल्लेबाज अतरंगी शॉट खेलते दिखे और टेस्ट क्रिकेट में भी तेजी से रन बनाते हुए नजर आए। खास बात यह है कि पिछले एक साल में इंग्लैंड की क्रिकेट कॉफी ज्यादा बदल गई। इस बीच ईसीबी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पिछले एक साल के टेस्ट क्रिकेट सफर पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों और कोच ने चर्चा की है।

क्या है ‘बैजबॉल गेम’

दरअसल, न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम जब इंग्लैंड के कोच बने तो इंग्लिश टीम का टेस्ट फॉर्मेंट में खेलने का तरीका काफी ज्यादा बदल गया। जिसमें बैजबॉल भी शामिल है। बता दें कि इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में टी 20 स्टाइल में बल्लेबाजी करती है। इसे ही बैजबॉल कहा जाता है। इसे लाने के पीछे ब्रैंडन मैकुलम का ही हाथ माना जाता है। बैजबॉल आने के बाद इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट कॉफी हद तक बदल गई है।

---विज्ञापन---

स्टोक्स और मैकुलम की जोड़ी ने दिलाई सफलता

बता दें कि स्टोक्स और मैकुलम की जोड़ी आने से पहले जो रूट टीम की कमान संभाल रहे थे। लेकिन इंग्लैंड को कई सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जो रूट ने कप्तानी छोड़ी उनकी जगह बेन स्टोक्स टीम के कप्तान बने। जबकि ब्रैंडन मैकुलम नए कोच बने। दोनों की जोड़ी ने इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट बदलना शुरू किया। ब्रेंडन मैकुलम विश्व क्रिकेट के सबसे तेज बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं, जबकि बेन स्टोक्स सबसे आक्रमक ऑलराउंडर रहे हैं। ऐसे में दोनों ने टीम को तेज खेलने के लिए प्रेरित किया और उसका परिणाम दिखने लगा।

---विज्ञापन---
13 में से जीते 11 टेस्ट

दोनों बैजबॉल क्रिकेट पर काम कराया, जिसका असर यह हुआ कि इंग्लैंड 13 में से 11 टेस्ट जीतने में कामयाब रही। इंग्लैंड के खिलाड़ी टेस्ट में फ्रीडम लेकर खेलने लगे और धमाल मचाने लगे। इंग्लैंड के लिए यह सबसे ज्यादा कारगर रहा है। ऐसे में पिछले एक साल में इंग्लैंड क्रिकेट ने क्या हासिल किया इसी पर उसने अपना वीडियो शेयर किया है।

ये भी देखें: Virat Kohli को खेलना चाहिए World Cup नंबर 4 पर, करीबी दोस्त ने कारण बताया, जीत का भी संयोग जुड़ा

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 26, 2023 04:10 PM
संबंधित खबरें