---विज्ञापन---

टिंडर पर हुई मुलाकात, Kiss तक की थी बात, अब इंग्लिश फुटबॉलर पर लगा रेप का आरोप

Jack Diamond Raped Woman in His Home: इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब सदरलैंड के लिए खेलने वाले फुटबॉलर जैक डायमंड एक बड़ी मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 4, 2024 17:27
Share :
Sunderland footballer Jack Diamond
जैक डायमंड। (Social Media)

Jack Diamond Raped Woman in His Home: खिलाड़ियों और हसीनाओं का एक लंबा इतिहास है। अगर यही खिलाड़ी उनकी जान के दुश्मन बन जाएं तो क्या होगा? सोचकर ही डर लगता है। इंग्लैंड से कुछ ऐसी ही भयावह खबर निकलकर सामने आ रही है। इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब सदरलैंड के लिए खेलने वाले मिडफील्डर जैक डायमंड एक बड़ी मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि उनकी मुलाकात डेटिंग एप टिंडर पर एक महिला से हुई। यहां कुछ दिन बात करने के बाद दोनों ने मिलने का प्लान बनाया। हालांकि, जब डायमंड महिला से मिले तो वह खुद की भावनाओं पर कंट्रोल नहीं रख पाए। नतीजा यह रहा कि उन्होंने महिला के साथ बदतमीजी की और आपसी सहमति के बिना सेक्स भी किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- VIDEO: मैच के बीच एंकर भारतीय शख्स से कर रहा था बात, तभी उसने लड़की को कर दिया प्रपोज

महिला ने इस हादसे के बाद डायमंड के ऊपर रेप और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। यह घटना पिछले साल की है। डायमंड को इस हरकत के बाद से उनके क्लब ने निलंबित कर दिया है। खबरों की माने तो यह कथित अपराध 7 मई साल 2022 को वाशिंगटन में उनके घर पर घटित हुआ था।

---विज्ञापन---

न्यूकैसल क्राउन कोर्ट में डायमंड का कहना है कि उन्होंने किसी का रेप नहीं किया है। हालांकि, इस मामले में महिला का कहना है कि उनके और डायमंड के बीच केवल कडल और गले लगने की बात हुई थी, लेकिन मिलने के बाद डायमंड उनके साथ सेक्स करना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने उनपर हमला भी किया।

कोर्ट में पेस की कई दलीलों पर गौर करें तो यही बात सामने निकलकर सामने आती है कि महिला के मना करने के बावजूद डायमंड ने उसके साथ जोर जबरदस्ती की। इस केस में अगर फुटबॉलर दोषी पाया जाता है तो उसके ऊपर कार्रवाई होगी। साथ ही साथ उसका फुटबॉल करियर भी बर्बाद हो जाएगा। फिलहाल हर किसी को कोर्ट के फैसले का बेसब्री के साथ इंतजार है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 04, 2024 04:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें