---विज्ञापन---

ENG vs IRE Test: इंग्लैंड टीम में अचानक शामिल हुआ ये अनजान खिलाड़ी, 47 मैच में चटका चुका है 162 विकेट

ENG vs IRE Test: 1 जून से इंग्लैंड और आयरलैंड (ENG vs IRE) के बीच एकमात्र टेस्ट मैच का आयोजन होना है। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले इस टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। इस अहम मुकाबले के लिए दोनों टीमों के दल का ऐलान पहले ही हो […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: May 25, 2023 15:32
Share :
ENG vs IRE Test Josh Tongue included in England Test cricket team
ENG vs IRE Test Josh Tongue included in England Test cricket team

ENG vs IRE Test: 1 जून से इंग्लैंड और आयरलैंड (ENG vs IRE) के बीच एकमात्र टेस्ट मैच का आयोजन होना है। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले इस टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। इस अहम मुकाबले के लिए दोनों टीमों के दल का ऐलान पहले ही हो चुका था, लेकिन इंग्लैंड ने अब तेज गेंदबाज जोश टंग (Josh Tongue) को अपनी टीम में जगह दी है।

दरअसल, इंग्लैंड टेस्ट टीम कई दिग्गज खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। जेम्स एंडरसन और ऑली रोबिनसन चोट से परेशान हैं। हालांकि रोबिनसन को फिट घोषित कर दिया गया है, लेकिन मेजबान टीम एशेज से पहले इन दोनों गेंदबाजों को अजमाने का रिस्क लेना नहीं चाहती है, इसलिए युवा तेज गेंदबाज जोश टंग को टीम से जोड़ा है।

और पढ़िए – VIDEO: ‘लौटा आया चैंपियन’, बैसाखी छोड़ अपने पैरों पर खड़े हुए ऋषभ पंत, मुंबई एयरपोर्ट पर दिखा डैशिंग अंदाज

वोर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने दी बधाई

जोश टंग वोर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार बढ़िया प्रदर्शन करने वाले 25 वर्षीय टंग को नकी मेहनत का फल मिल गया है। वोर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने ट्वीट में लिखा कि ‘6 साल की उम्र में वोर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब से जुड़ने वाले जोश टंग को आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड टीम में जगह मिली है। जोश टंग को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है और उन्हें इसके लिए बधाइयाँ।’

स्टीव स्मिथ को काउंटी में कर चुके हैं आउट

काउंट्री क्रिकेट मैच के दौरान जोश टंग ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आउट किया था, जिसकी चर्चाएं काफी हुई थीं।

और पढ़िए – IPL 2023: 81 रनों की बड़ी जीत से गदगद हुए रोहित शर्मा, आकाश मधवाल की तारीफ में कही ये बात

जोश टंग का प्रथण श्रेणी क्रिकेट करियर

जोश टंग की उम्र 25 साल है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 47 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 82 पारियों में 162 विकेट चटकाए हैं। खास बात ये है कि जोश इंग्लैंड लायंस का भी हिस्सा रहे हैं और उन्होंने घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है।

एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोश टंग

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: May 24, 2023 10:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें