---विज्ञापन---

ENG vs IRE: इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान, धाकड़ बल्लेबाज की वापसी

नई दिल्ली: आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1 जून से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व बेन स्टोक्स करेंगे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ओली पोप को उप-कप्तान बनाया गया है। विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने भी वापसी की है। वह पिछले […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 16, 2023 17:14
Share :
ENG vs IRE Jonny Bairstow
ENG vs IRE Jonny Bairstow

नई दिल्ली: आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1 जून से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व बेन स्टोक्स करेंगे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ओली पोप को उप-कप्तान बनाया गया है। विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने भी वापसी की है। वह पिछले साल अगस्त में गोल्फ खेलते हुए चोटिल हो गए थे। वह बाएं पैर में फ्रैक्चर और टखने की हड्डी टूटने के कारण बाहर चल रहे थे। बेयरस्टो ने हाल ही घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन किया है।

बेन फोक्स टीम से बाहर 

बेयरस्टो की टीम में वापसी के साथ बेन फोक्स को टीम से बाहर कर दिया गया है। दाहिनी कोहनी में फ्रैक्चर के बाद जोफ्रा आर्चर भी बाहर रहेंगे। वापसी करने वाले तेज गेंदबाजों में मार्क वुड और क्रिस वोक्स शामिल हैं। वे मार्च 2022 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में वापस आ रहे हैं। यदि वे प्लेइंग इलेवन में चुने जाते हैं, तो यह पिछले दो साल में घरेलू धरती पर उनका पहला टेस्ट होगा।

---विज्ञापन---

बेयरस्टो ने 89 टेस्ट मैचों की 159 ईनिंग में 37.04 के औसत से 5482 रन बनाए हैं। जिसमें 12 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने अगस्त 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था।

जेम्स एंडरसन शामिल

इंग्लैंड के लिए एक और अच्छी खबर जेम्स एंडरसन को शामिल करना है। वह समरसेट के खिलाफ लंकाशायर के काउंटी मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। ईसीबी ने कहा था कि वे आयरलैंड टेस्ट से पहले उनकी फिटनेस का आकलन करेंगे। उनका टीम में शामिल होना मेजबानों के लिए अच्छा संकेत है। इंग्लैंड मेन्स क्रिकेट के लिए ईसीबी के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा- बेन फोक्स को टीम से बाहर करना एक कठिन निर्णय था। जॉनी बेयरस्टो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। हम जोफ्रा आर्चर के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।

1 जून से खेला जाएगा टेस्ट 

चार दिवसीय टेस्ट 1 से 4 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेला जाएगा। यह दोनों देशों के बीच केवल दूसरा टेस्ट होगा। दिलचस्प बात यह है कि 2019 में खेला गया पहला मैच भी चार दिन का था, जिसे इंग्लैंड ने 143 रन से जीता था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 जून से शुरू होने वाली घरेलू एशेज से पहले इंग्लैंड के लिए ये टेस्ट अहम होगा।

इंग्लैंड की टेस्ट टीम: 

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: May 16, 2023 05:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें