Duleep Trophy 2023: दलीप ट्रॉफी 2023 का दूसरा क्वाटर फाइनल मुकाबला नॉर्थ जोन और नॉर्थ इस्ट जोन के बीच बेंगलुरु में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में नॉर्थ जोन टीम के तेज गेंदबाज नतेज गेंदबाज ने बल्ले से तबाही मचाते हुए 9वें नंबर पर आकर 122 रन ठोक डाले। ये वही हर्षित हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए 8 मैच खेले थे और अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था।
मैच का हाल
दिलीप ट्रॉफी के दूसरे क्वाटर फाइनल में नार्थ जोन की टीम ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 540 रन बनाए हैं। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने 135 रनों की पारी खेली। इसके बाद छठवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे निशांत सिंधु ने 150 रन बनाए और टीम को मजबूत स्थिति में ले गए। मजबूत स्थिति का फायदा उठाकर हर्षित राणा ने विस्फोटक पारी खेल डाली।
Harshit Rana, who is 2nd front line bowler for KKR in IPL 2023 has scored maiden first class hundred (122* from 86 balls) in duleep trophy quarterfinals for North zone 😮😮🤩🤩🤩🤩
North zone 540/8 d against Northeast zone 😍😍😍#DuleepTrophy #harshitrana pic.twitter.com/hRZHOxdrQu
---विज्ञापन---— UMPIRE view (@Umpire_View) June 29, 2023
9वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे हर्षित राणा
हर्षित राणा 9वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे। वह तेज गेंदबाज हैं, लेकिन आज उन्होंने कमाल की बैटिंग दिखाई और 86 गेंद पर नाबाद 122 रन ठोक डाले। राणा के बल्ले से 12 चौके और 9 तूफानी छक्के निकले। राणा की इस विस्फोटक पारी के दम पर नार्थ जोन की टीम ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 540 रन बनाए हैं।
फर्स्ट क्लास में पहला शतक
नॉर्थ इस्ट जोन के खिलाफ हर्षित ने जो 122 रन बनाए हैं, ये उनके फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक है। उन्होंने 75 गेंद पर सेंचुरी पूरी की और 86 गेंद पर 122 रनों की नाबाद पारी खेलकर वापस लौटे।
आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हैं हर्षित राणा
हर्षित राणा दाएं हाथ के मध्यम तेज गति की गेंदबाज हैं। वह ठीकठाक बैटिंग भी कर लेते हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने 8 मैचों में 6 विकेट निकाले थे। हर्षित राणा के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास के कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसके 8 इनिंग में उन्होंने 3.79 की इकॉनमी से 21 विकेट चटकाए हैं।