---विज्ञापन---

विराट कोहली की टीम RCB ने रजनीकांत की जेलर को दिया ‘झटका’, दिल्ली हाई कोर्ट ने जारी किया ये आदेश

Delhi High Court On Jailer Movie: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली रजनीकांत की नई फिल्म जेलर को दिल्ली हाईकोर्ट ने को झटका दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि जेलर मूवी में आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी वाला सीन हटाया जाए। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा ‘रजनीकांत […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 28, 2023 22:10
Share :
Delhi High Court Oederd Rajinikanth Jailer Movie
Delhi High Court Oederd Rajinikanth Jailer Movie

Delhi High Court On Jailer Movie: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली रजनीकांत की नई फिल्म जेलर को दिल्ली हाईकोर्ट ने को झटका दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि जेलर मूवी में आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी वाला सीन हटाया जाए। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा ‘रजनीकांत की जेलर मूवी के जिस सीन में IPL की टीम RCB की जर्सी को दिखाया गया है, फिल्म से उस सीन को हटाना होगा। कोई ने इसके लिए 1 सितंबर तक का समय दिया है।

क्या है मामला

रजनीकांत की जेलर फिल्म के एक सीन में एक शूटर को RCB की जर्सी पहने दिखाया गया है। इसे लेकर आरसीबी फ्रेंचाइजी ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जिसमें कहा गया था कि इस सीन से टीम की छवि खराब हो रही है। आरसीबी का आरोप था कि जर्सी का यू निगेटिव तरीके से किया गया। इसके लिए परमिशन भी नहीं ली गई थी।

---विज्ञापन---

10 अगस्त को रिलीज हुई थी मूवी

10 अगस्त को रिलीज हुई जेलर के फिल्म मेकर्स का कहना है कि जिस सीन को लेकर आपत्ति है उसे इस तरह बदल देंगे कि वह आरसीबी की जर्सी नहीं लगेगी।

600 करोड़ से ज्यादा कमाई की

जेलर फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। भारत में जेलर ने 354.25 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी कार किया है। जेलर ने हपले वीक में वर्ल्डवाइड टोटल 450.80 करोड़ कमाए थे। फिर दूसरे हफ्ते में टोटल 124.18 करोड़ फिर तीसरे हफ्ते के हर दिन का कलेक्शन मिलाकर टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 607.29 करोड़ कमा लिए हैं।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 28, 2023 10:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें