नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने जमकर तूफान मचाया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मुकाबले में प्रभसिमरन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ शतक जड़ा। एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद प्रभसिमरन डटे रहे और अपने आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी जमाकर ही दम लिया। उन्होंने 65 गेंदों में 10 चौके-6 छक्के ठोक 158 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से कुल 103 रन जड़े।
झूम उठीं प्रीति जिंटा
प्रभसिमरन का आईपीएल में ये पहला शतक रहा, जबकि पंजाब किंग्स के लिए वे शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने। आईपीएल के इस सीजन में ये पांचवां शतक है। प्रभसिमरन ने शानदार शतक ठोकने के बाद अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया। वह दोनों हाथ जोड़ आंख बंद कर खड़े हो गए। उनकी शानदार बल्लेबाजी देख स्टेंड्स में बैठीं पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा भी झूम उठीं।
Relive that special 💯 moment here 🔽#TATAIPL | #DCvPBKS https://t.co/eBGUL8gkVh pic.twitter.com/uWI2uW8vB8
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2023
---विज्ञापन---
कौन हैं प्रभसिमरन सिंह
प्रभसिमरन ने इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 34 गेंदों में 60 रन ठोक चर्चा बटोरी थी। इस मैच में पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। 10 अगस्त 2000 को जन्मे प्रभसिमरन सिंह पंजाब के रणजी क्रिकेटर अनमोलप्रीत सिंह के चचेरे भाई हैं। बचपन से क्रिकेट खेलने के शौकीन प्रभसिमरन ने महज 8 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।
I really liked what I saw of @prabhsimran01 in @lionsdenkxip’s previous game.
Here are my observations about him from that game.#KXIPvKKR #IPL2020 pic.twitter.com/7elqOWXjWz
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 10, 2020
साल 2018 में उन्हें अंडर-19 सिलेक्शन के लिए श्रीलंका दौरे के समय चयनकर्ताओं ने उनकी अनदेखी की, फिर भी उनका हौसला नहीं टूटा। उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर पटियाला के लिए पंजाब अंडर-23 जिला टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने टूर्नामेंट में 298 रन बनाए, जिसके बाद नेशनल टीम में उनको जगह मिल गई। एसीसी अंडर-19 एशिया कप के लिए वह भारतीय टीम का हिस्सा रहे।
एक पारी में जड़ चुके हैं 17 छक्के
प्रभसिमरन ने नवी मुंबई में खेले गए डीवाईपाटिल टी-20 कप में सीएजी की तरफ से खेलते हुए इनकम टैक्स की टीम के खिलाफ 55 गेंदों में 161 रनों की पारी खेली थी। उस दौरान उन्होंने 17 छक्के और 9 चौके ठोक तबाही मचा दी थी। उनका स्ट्राइक रेट 292 से ज्यादा था।
शुरू से ही दिखा दिए थे तेवर
साल 2019 IPL ऑक्शन के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 4.8 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल किया। उन्होंने 18 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया, तब से उन्हें आईपीएल के महज 6 मैचों में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने महज 64 रन बनाए। फिर 2022 में पंजाब ने उन्हें रिलीज कर मेगाऑक्शन में सिर्फ 60 लाख रुपए में खरीदा। इसके बाद उन्होंने सिर्फ एक मैच खेलकर 14 रन बनाए।
आईपीएल 2023 के 16 वें सीजन में टीम ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताते हुए प्लेइंग इलेवन में जगह दी। इस बार प्रभसिमरन ने टीम को निराश नहीं किया। उन्होंने आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच केकेआर के खिलाफ ही 23 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपने तेवर दिखा दिए। इसके बाद गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महज 28 गेंदों में आईपीएल की अपनी पहली फिफ्टी जमाई।
सचिन तेंदुलकर भी मुरीद
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी प्रभसिमरन सिंह की पारी के मुरीद रह चुके हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर उनकी बल्लेबाजी को सराहा था। 10 अक्टूबर 2020 को एक वीडियो में सचिन ने कहा था कि उन्हें उनकी बल्लेबाजी की तकनीक काफी पसंद आई। इसी के साथ बल्ले से आती आवाज भी काफी अच्छी लगी। सचिन ने तब कहा था कि वे डेंजरस बल्लेबाज साबित होंगे।
Edited By