---विज्ञापन---

CPL 2023 Schedule: IPL के बाद इस देश में खेला जाएगा टी20 लीग, कई दिग्गज आएंगे नजर, देखें शेड्यूल

CPL 2023 Schedule: इन दिनों भारत में आईपीएल का सीजन चल रहा है। इस लीग के खत्म होते ही वेस्टइंडीज में चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगा। क्योंकि चर्चित लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। साल 2023 में होने वाला ये टी20 लीग 17 अगस्त से शुरू होगा। फाइनल […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 18, 2023 14:44
Share :
CPL 2023 Schedule Released fixtures venue announced
CPL 2023 Schedule Released fixtures venue announced

CPL 2023 Schedule: इन दिनों भारत में आईपीएल का सीजन चल रहा है। इस लीग के खत्म होते ही वेस्टइंडीज में चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगा। क्योंकि चर्चित लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। साल 2023 में होने वाला ये टी20 लीग 17 अगस्त से शुरू होगा। फाइनल मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा। पहला मुकाबला सेंट लूसिया किंग्स और जमैका तलावास के बीच होना है।

भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के बाद होगा आगाज

इस लीग के आगाज से पहले भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज खेली जाएगी और ये सीरीज खत्म होने के तीन दिन बाद ही सीपीएल का आगाज हो जाएगा।

5 जगहों पर खेले जाएंगे सभी मैच

सीपीएल 2023 के सभी मैच 5 जगहों पर खेले जाएंगे। डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड सेंट लूसिया में लीग स्टेज के पहले छह मैच होंगे। फिर अगले छह मैच सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में आयोजित होना है। इसके बाद बारबाडोस और त्रिनिदाद में छह-छह मुकाबलों का आयोजन होगा। वहीं लीग स्टेज के आखिरी छह मैच गयाना में होंगे।

24 सितंबर को होना है फाइनल

अगर इस लीग के प्लेऑफ के मुकाबलों की अगर बात करें तो इनका आयोजन गयाना में होगा। इनमें एलिमिनेटर, क्वालीफायर 1, क्वालीफायर 2 और फाइनल मैच शामिल है। फाइनल मुकाला 24 सितंबर को भारतीय समयानुसार सुबर 4:30 बजे से खेला जाएगा।

कैरिबयन प्रीमियर लीग की टीमें

  • जमैका तलावास
  • सेंट लूसिया किंग्स
  • ट्रिनबागो नाइट राइडर्स
  • सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स
  • बारबाडोस रॉयल्स
  • गयाना अमेजन वॉरियर्स

कैरेबियन प्रीमियर लीग में नजर आएंगे कई दिग्गज

वेस्टइंडीज में होने वाले इस टी20 लीग में दुनिया भर के क्रिकेटर्स हिस्सा लेते हैं। इस सीजन भी यहां दिग्गज नजर आएंगे और चौके-छक्कों की बारिश होगी। खास बात ये है कि कैरेबियन फ्लेवर की वजह से इस लीग ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। फाफ डू प्लेसी, मोहम्मद आमिर, शाकिब उल हसन समेत कई बड़े खिलाड़ी इस लीग में खेलते हुए नजर आते हैं।

First published on: Apr 18, 2023 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें