---विज्ञापन---

Kieron Pollard ने दिखाया कैरेबियाई पॉवर, एक ओवर में जड़े 4 छक्के, तीन बार गेंद 100 मीटर से भी ज्यादा गई दूर

CPL 2023 Kieron Pollard Sixes: कैरैबियन प्रीमियर लीग में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के बीच खेले गए मैच में हरफनमौला खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने छक्कों की झड़ी लगा दी। मैच में अंत में बल्लेबाजी करने उतरे पोलॉर्ड ने एक ही ओवर में लगातार चार छक्के जड़ दर्शकों में रोमांच भर दिया। ऑलराउंडर ने सिर्फ […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 28, 2023 13:23
Share :
CPL 2023 Kieron Pollard

CPL 2023 Kieron Pollard Sixes: कैरैबियन प्रीमियर लीग में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के बीच खेले गए मैच में हरफनमौला खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने छक्कों की झड़ी लगा दी। मैच में अंत में बल्लेबाजी करने उतरे पोलॉर्ड ने एक ही ओवर में लगातार चार छक्के जड़ दर्शकों में रोमांच भर दिया। ऑलराउंडर ने सिर्फ 16 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए और टीकेआर ने 179 रन के लक्ष्य को दो ओवर शेष रहते हासिल कर लिया।

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ शुरुआती झटकों के बावजूद, टीकेआर इन-फॉर्म निकोलस पूरन के अर्धशतक के दम पर रन चेज़ में आरामदायक स्थिति में पहुंच गई। पोलार्ड 12वें ओवर के दौरान बल्लेबाजी करने आए और अपने खास अंदाज में सतर्क शुरुआत की।

---विज्ञापन---

पोलॉर्ड ने इज़हारुलहक नवीद को जमकर धोया

कीरोन पोलॉर्ड ने 15वें ओवर में गियर बदला और लेग स्पिनर इज़हारुलहक नवीद की जमकर कुटाई की। गेंदबाज ने शॉर्ट पिच गेंद डाली जिससे पोलार्ड को बैकफुट पर जाकर लेग साइड पर शॉट मारने का पर्याप्त समय मिल गया। उनके तीन छक्के 100 मीटर की दूरी को पार कर गए, जबकि ओवर की आखिरी गेंद पर लगाया गया छक्का भी 95 मीटर का बड़ा हिट था। ओवर में कुल 28 रन बने और मुकाबला टीकेआर के पक्ष में हो गया।

अनुभवी खिलाड़ी हाल ही में मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के उद्घाटन संस्करण में एमआई न्यूयॉर्क विजेता टीम का हिस्सा थे। वह चोट के कारण प्लेऑफ़ से चूक गए लेकिन 2023 सीपीएल में टीकेआर का नेतृत्व करने के लिए समय पर ठीक हो गए।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 28, 2023 01:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें