---विज्ञापन---

World Cup में Team India के लिए तुरुप का इक्का साबित होगा ये प्लेयर, चेतन शर्मा ने लिया इस खिलाड़ी का नाम

Chetan Sharma on Kuldeep Yadav World Cup Role: टीम इंडिया रविवार को एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलेगी। खिताबी मैच में उसकी भिड़ंत श्रीलंका से होगी। भारतीय टीम इसके लिए पूरी तरह तैयार है। टीम इंडिया इसे जीतती है तो वर्ल्ड कप से पहले उसके हौसले बुलंद हो जाएंगे। हालांकि वर्ल्ड कप में टीम […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 16, 2023 17:58
Share :
Chetan Sharma Kuldeep Yadav Trump Card
Chetan Sharma Kuldeep Yadav Trump Card

Chetan Sharma on Kuldeep Yadav World Cup Role: टीम इंडिया रविवार को एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलेगी। खिताबी मैच में उसकी भिड़ंत श्रीलंका से होगी। भारतीय टीम इसके लिए पूरी तरह तैयार है। टीम इंडिया इसे जीतती है तो वर्ल्ड कप से पहले उसके हौसले बुलंद हो जाएंगे। हालांकि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के स्थान को लेकर बहस चल रही है।

ईशान किशन, श्रेयस अय्यर या केएल राहुल? वर्ल्ड कप में नंबर-4 और नंबर-5 पर किसे भेजना चाहिए। इसे लेकर पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपनी राय रखी है। चेतन शर्मा ने indiatvnews.com से विशेष बातचीत में कहा- फिलहाल राहुल ने जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी की और शतक जड़ा, मुझे ऐसा लगता है कि ये बहस खत्म हो गई है।

---विज्ञापन---

चौथे नंबर पर केएल राहुल 

चौथे नंबर पर केएल राहुल अपने आप आ जाते हैं। वह अपने अनुभव के साथ इस स्थान पर आएंगे। साथ ही एक विकेटकीपर के रूप में अगर आपके पास ईशान किशन जैसा खिलाड़ी फॉर्म में है तो आप उसे बाहर नहीं कर सकते। हां वह दूसरे विकेटकीपर हो सकते हैं, लेकिन अगर आप आईपीएल मैचों को देखें, तो इन लोगों ने अच्छी फील्डिंग की है।

ईशान किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में पांचवें नंबर पर आते हैं जो आपको काफी गहराई देता है। साथ ही आप उन्हें चौथे नंबर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसा श्रीलंका के खिलाफ किया गया। मुझे लगता है कि जिस तरह से मैच खेले जा रहे हैं चौथे नंबर पर केएल राहुल होंगे जबकि पांचवें नंबर पर ईशान किशन को जगह मिलेगी। फाइनल और विश्व कप की शुरुआत तक कोई बदलाव नहीं होना चाहिए।

---विज्ञापन---

तुरुप का इक्का होंगे कुलदीप यादव

चेतन शर्मा ने ये भी कहा कि इस समय कुलदीप यादव जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का हैं। उन्होंने कहा- आपके पास कुलदीप यादव गेंद को बाएं हाथ के बल्लेबाजों से दूर ले जाते हैं। आप लंबे समय से रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ खेल रहे हैं। एशिया कप से पहले आपके पास कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के बीच एक विकल्प था। फिर भी मुझे अभी भी लगता है कि चयनकर्ताओं ने ऑफ स्पिनर और विशेषकर वाशिंगटन सुंदर या रविचंद्रन अश्विन में से किसी एक के विकल्प पर चर्चा की होगी।

पूर्व चयनकर्ता ने ये भी कहा कि वर्ल्ड कप में तिलक वर्मा को बॉलिंग में भी आजमाया जा सकता है। अगर कुछ भी गलत होता है, तो वह टीम में आकर ऑफ स्पिनर के रूप में एक विकल्प हो सकते हैं। आपको इतने बड़े मंच पर एक ऑफ स्पिनर की जरूरत हो सकती है क्योंकि कई टीमों में बाएं हाथ के बल्लेबाज होते हैं।

भारत की वर्ल्ड कप टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 16, 2023 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें