IPL 2024 Chennai Super Kings: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीम मानी जाती है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया है। ये सभी खिताब सीएसके ने एमएस धोनी की कप्तानी में ही हासिल किए हैं। एक बार फिर से सीएसके एमएस धोनी की कप्तानी में आईपीएल खिताब पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
आईपीएल इतिहास में सीएसके को सबसे सफल टीम उसके गेंदबाजों की वजह से भी माना जाता है। इस टीम को बहुत से ऐसे शानदार गेंदबाज मिले हैं जिन्होंने सीएसके के लिए काफी शानदार गेंदबाजी की है।
ब्रावो से लेकर जडेजा तक
वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने काफी सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्रिकेट खेला है। जितनी बार चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल विजेता रही, उतनी बार ड्वेन ब्रावो टीम का हिस्सा रहे। सीएसके की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने 130 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 154 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा ब्रावो सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
आईपीएल में उनका बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज है। जडेजा के नाम 172 मैचों में 134 विकेट है।
ये भी पढ़ें:- श्रेयस अय्यर टीम से हुए ड्रॉप, साउथ अफ्रीका में हुए फ्लॉप; क्या अगली टेस्ट सीरज में मिलेगा मौका?
अश्विन भी रहे CSK के सफल गेंदबाज
टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी क्रिकेट खेला है। सीएसके के लिए अश्विन ने 121 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 120 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान अश्विन का बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। फिलहाल अश्विन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं।
अश्विन के अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल भी चेन्नई के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे। एल्बी मोर्कल ने 92 मैचों में चेन्नई के लिए गेंदबाजी करते हुए 91 विकेट अपने नाम किए थे।