---विज्ञापन---

सुपरमैन की तरह आया खिलाड़ी और पकड़ लिया होश उड़ाने वाला कैच, Video देख रह जाएंगे हैरान

Big Bash League: ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट बिग बैश लीग का क्रेज अब क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है, क्योंकि हर मैच में कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेंस के मैच में 20 साल के एक प्लेयर ने ऐसा कैच लिया, जिसे देखकर हर […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Dec 24, 2022 18:45
Share :
big bash league brilliant catch
big bash league brilliant catch

Big Bash League: ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट बिग बैश लीग का क्रेज अब क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है, क्योंकि हर मैच में कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेंस के मैच में 20 साल के एक प्लेयर ने ऐसा कैच लिया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया, जिसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बिजली की रफ्तार से पकड़ा मैच

बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच मैच में 20 साल के युवा खिलाड़ी जेक फ्रेजर ने शानदार कैच पकड़ा है, दरअसल, होबार्ट हरिकेंस की तरफ से खेलते हुए पाकिस्‍तान के स्‍टार बल्‍लेबाज शादाब खान ने डेविड मूडी की गेंद पर जबरदस्त पुल शॉट मारा, गेंद बल्ले से टकराते ही सीधे स्‍क्‍वेयर लेग की तरफ बांउड्री पार होने ही बाली थी, लेकिन इस बीच अचानक जेक फ्रेजर सुपरमैन की तरह बीच में आ गए।

---विज्ञापन---

फ्रेचर ने पकड़ा हैरान करने वाला कैच

एक वक्त लग रहा था कि शादाब का यह शॉट सीधा छक्का होगा, क्योंकि गेंद लगभग बाउंड्री के पास पहुंच गई थी, लेकिन जेक फ्रेजर ने सही अनुमान लगाते हुए तेज दौड़ लगाई और अचानक से उछलकर सुपरमैन के अंदाज में कैच पकड़ लिया, पहले फ्रेचर ने कैच पकड़ा और गेंद को मैदान की तरफ हवा में उछाल दिया, उसके बाद बाउंड्री में अंदर आकर आराम से गेंद को कैच कर लिया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फ्रेचर की हो रही तारीफ

इस कैच के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है, वहीं फ्रेचर के इस कैच को देखकर बल्लेबाज शादाब खान सहित मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी हैरान रह गए, क्योंकि कैच इतना शानदार था। शादाब 14 रन बनाकर आउट हो गए, हालांकि उनकी टीम होबार्ट मैच जीत गई। लेकिन जेक फ्रेचर के कैच का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Dec 24, 2022 06:30 PM
संबंधित खबरें