---विज्ञापन---

बेन स्टोक्स ने 182 रनों की पारी से रचा इतिहास, फिर भी मांगी माफी; जानें वजह

Ben Stokes Record: इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर और टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले इंग्लैंड के लिए बड़ी खुशखबरी दे दी है। जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उन्होंने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की खबर से सभी को चौंका दिया था। फिर कीवी […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 14, 2023 15:25
Share :

Ben Stokes Record: इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर और टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले इंग्लैंड के लिए बड़ी खुशखबरी दे दी है। जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उन्होंने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की खबर से सभी को चौंका दिया था। फिर कीवी टीम के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से वापसी की उसे देख इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और उनके क्रिकेट फैंस फूले नहीं समा रहे होंगे। 14 महीनों के बाद वापस लौटते ही स्टोक्स ने जहां पहले वनडे में 69 गेंदों पर 52 रनों की शानदार पारी खेली थी और टीम को संभाला था। वहीं तीसरे वनडे में उन्होंने 182 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। पर ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने मैच से बाद माफी मांगी।

पांच साल बाद वनडे क्रिकेट में जड़ा शतक

बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में 124 गेंदों पर 182 रन ठोके। उनकी इस पारी में 15 चौके और 9 छक्के शामिल थे। स्टोक्स ने इस पारी में 76 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। वनडे क्रिकेट में यह बेन स्टोक्स का चौथा शतक ही था। उनका आखिरी शतक 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट में आया था। यानी तकरीबन पांच साल बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट में शतक लगाया है। स्टोक्स ने इतना ही नहीं इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने जेसन रॉय के पांच साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। इसी के साथ उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी से उनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए माफी भी मांगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Surya Kumar Yadav: 30 की उम्र में डेब्यू, एक साल में बने T-20 के किंग; अद्भुत रहा अब तक का सफर

इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज

बेन स्टोक्स- 182 रन, बनाम न्यूजीलैंड (2023)
जेसन रॉय- 180 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (2018)
एलेक्स हेल्स- 171, बनाम पाकिस्तान (2016)
रॉबिन स्मिथ- 167 नाबाद, बनाम ऑस्ट्रेलिया (1993)
जोस बटलर- 162 नाबाद, बनाम नीदरलैंड्स (2022)

---विज्ञापन---

इंग्लैंड क्रिकेट के लिए इससे बड़ी खुशखबरी नहीं हो सकती

इंग्लैंड के लिए 108 वनडे इंटरनेशनल खेलकर 3159 रन बनाने वाले स्टोक्स का यह शतक तब आया है, जब वर्ल्ड कप सिर पर है।

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ नहीं खेलेगा ये स्टार बांग्लादेशी खिलाड़ी, टूर्नामेंट छोड़ अपने देश लौटा

ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट के लिए इससे बड़ी खुशखबरी कुछ नहीं हो सकती। आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम इस वक्त डबल चैंपियन है यानी वनडे और टी20 दोनों में मौजूदा चैंपियन का टाइल इंग्लैंड के पास ही है। दोनों बार इंग्लैंड को चैंपियन बनाने के लिए फाइनल मुकाबले में बेन स्टोक्स का सबसे बड़ा योगदान था। यानी अब स्टोक्स के दोबारा वनडे क्रिकेट में इस भीषण फॉर्म से टीम ने आगामी विश्व कप के लिए एक और टाइटल जीतने की दावेदारी ठोस कर ली है।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 14, 2023 02:47 PM
संबंधित खबरें