---विज्ञापन---

BCCI के Twitter से ब्लू टिक हटने पर चौंके फैंस, सामने आई ये वजह

BCCI Twitter: जहां एक ओर टीम इंडिया वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना आखिरी और पांचवां टी-20 मैच खेल रही थी वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हट गया। रविवार शाम अचानक बीसीसीआई के हैंडल से ब्लू टिक हटता देख फैंस चौंक गए। ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 13, 2023 21:24
Share :
BCCI Twitter Blue Tick Removed
BCCI Twitter Blue Tick Removed

BCCI Twitter: जहां एक ओर टीम इंडिया वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना आखिरी और पांचवां टी-20 मैच खेल रही थी वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हट गया। रविवार शाम अचानक बीसीसीआई के हैंडल से ब्लू टिक हटता देख फैंस चौंक गए।

‘हर घर तिरंगा अभियान’ का समर्थन

दरअसल, बोर्ड ने रविवार को ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक बदल ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का समर्थन करने के लिए ऐसा किया गया। हालांकि, इसका असर ये हुआ कि बीसीसीआई के ‘X’ अकाउंट पर वेरिफाइड ब्लू टिक हटा दिया गया।

---विज्ञापन---

 

bcci twitter

bcci twitter

नए नियम में है प्रावधान 

77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले पीएम मोदी के आह्वान पर इस पहल में लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपनी प्रोफाइल पिक के रूप में तिरंगा लगा रहे हैं। बोर्ड ने भी कुछ ऐसा ही किया था। नए नियमों के कारण प्रोफाइल की फोटो बदलने पर यूजर का ब्लू टिक हट जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार, बीसीसीआई की प्रोफाइल का रिव्यू किया जाएगा।

---विज्ञापन---

 

bcci women twitter

bcci women twitter

बीसीसीआई वुमन से भी हटाया गया ब्लू टिक

BCCI Women के ट्विटर हैंडल से भी इसी तरह का ब्लू टिक हटा दिया गया। वहां भी प्रोफाइल फोटो बदल दी गई है। अब बोर्ड की सोशल मीडिया टीम को ब्लू टिक वापस लेने के लिए ‘एक्स’ हेल्पडेस्क पर शिकायत दर्ज करानी होगी। इसके बाद शिकायत पर काम किया जाएगा। सब कुछ ठीक होने पर कुछ दिनों बाद ब्लू टिक वापस मिल सकता है।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 13, 2023 09:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें