---विज्ञापन---

BCCI Awards 2024 में भी छाए ऋषभ पंत, रवि शास्त्री को क्यों आए याद?

BCCI Awards 2024: लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिलने के बाद भावुक हुए रवि शास्त्री। ऋषभ पंत को गाबा टेस्ट के लिए किया याद।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 23, 2024 23:13
Share :
BCCI Awards 2024 ravi shastri receiving Lifetime Achievement Award reaction on rishabh pant
रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत को किया याद Image Credit: Social Media

BCCI Awards 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा टीम इंडिया कुछ मौजूदा क्रिकेटर और कुछ पूर्व क्रिकेटरों को खास अवॉर्ड दिया गया। जिसमें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व कोच रवि शास्त्री को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। इस अवॉर्ड को पाकर रवि शास्त्री थोड़े भावुक भी दिखे। इस दौरान अवॉर्ड मिलने के बाद रवि शास्त्री ने अपनी स्पीच में कहा गाबा टेस्ट में भारत का जीतना मेरे लिए अब तक का सबसे खास अवॉर्ड है।

ऋषभ पंत के मुरीद हुए रवि शास्त्री

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिलने के बाद रवि शास्त्री ने अपने पुराने पलों को याद करते हुए बताया कि अगर आप मुझसे अंतिम सोने पर सुहागा पूछोगे तो किसी एक पल को चुनना काफी मुश्किल है। लेकिन मुझे याद है साल 1983 में हमने लॉर्ड्स में पहली बार विश्व कप जीता। वो मेरे लिए खास था। इसके बाद जब मैं कमेंट्री कर रहा था साल 2011 में एमएस धोनी ने छक्का मारकर हमें दूसरा विश्व कप खिताब जिताया वो भी काफी अद्भुत था।

---विज्ञापन---

आगे उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हमने लगातार दो टेस्ट मैच जीते। लेकिन गाबा में जिस तरह से ऋषभ पंत ने हमें टेस्ट मैच जिताया था उसके बाद हम फिनिशिंग लाइन पार कर गए थे और मेरे लिए ये सबसे सुखद पल था। जिसके लिए मैं सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद करना चाहता हूं।

रवि शास्त्री के लिए यादगार था ये पल

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कोच रवि शास्त्री विश्व कप 1983 विजेता टीम इंडिया का हिस्सा थे। फिलहाल रवि शास्त्री दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कमेंटेटरों में से एक हैं। रवि शास्त्री ने भारत के लिए काफी क्रिकेट खेला है, इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया को कोचिंग दी। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे।

ये भी पढ़ें:- BCCI Awards 2024: बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर का अवॉर्ड मिलने के बाद शुभमन गिल का रिएक्शन वायरल

रवि शास्त्री की कोचिंग और विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक नंबर वन रही। रवि शास्त्री के लिए मंगलवार का दिन काफी यादगार रहने वाला है इस दिन उनको लाइफ टाइम अटीवमेंट अवॉर्ड मिला है।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 23, 2024 11:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें