---विज्ञापन---

BCCI की चयन समिति में शामिल हुए वीएस तिलक नायडू और श्यामा डे शॉ, देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला चयन समिति और जूनियर क्रिकेट समिति में नियुक्तियों की घोषणा की है। सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने महिला चयन समिति और जूनियर क्रिकेट समिति में एक-एक चयनकर्ता के पद के लिए आवेदनों की जांच की। सीएसी ने इन […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 19, 2023 19:20
Share :
Shyama Dey Shaw VS Thilak Naidu
Shyama Dey Shaw VS Thilak Naidu

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला चयन समिति और जूनियर क्रिकेट समिति में नियुक्तियों की घोषणा की है। सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने महिला चयन समिति और जूनियर क्रिकेट समिति में एक-एक चयनकर्ता के पद के लिए आवेदनों की जांच की। सीएसी ने इन पदों के लिए सर्वसम्मति से श्यामा डे शॉ और वीएस तिलक नायडू की सिफारिश की है।

तीन टेस्ट और पांच वनडे खेल चुकी हैं शॉ

शॉ बाएं हाथ की बल्लेबाज और मध्यम गति की गेंदबाज रही हैं। उन्होंने तीन टेस्ट और पांच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने पहली बार 1985 से 1997 तक घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया, फिर 1998 से 2002 तक रेलवे के लिए खेलीं। अपने खेल करियर के बाद उन्होंने दो कार्यकालों के लिए बंगाल चयनकर्ता के रूप में कार्य किया।

---विज्ञापन---

आक्रामक बल्लेबाज रहे हैं नायडू

वहीं पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज नायडू ने 1999 से 2009 तक कर्नाटक के साथ-साथ दलीप ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में दक्षिण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के साथ उन्होंने 93 प्रथम श्रेणी खेलों में 4386 रन बनाए। उन्होंने 2013 से 2016 तक KSCA जूनियर चयन समिति की अध्यक्षता की। नायडू ने 2015-16 सत्र के दौरान KSCA की वरिष्ठ चयन समिति में भी काम किया।

महिला चयन समिति:

नीतू डेविड (अध्यक्ष), रेणु मार्गरेट, आरती वैद्य, कल्पना वेंकटचार, श्यामा डे शॉ।

जूनियर क्रिकेट कमेटी:

वीएस तिलक नायडू (चेयरपर्सन), रणदेव बोस, हरविंदर सिंह सोढ़ी, पथिक पटेल, कृष्ण मोहन।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 19, 2023 07:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें