---विज्ञापन---

BBL 2023: पीछे की तरफ दौड़ते हुए Will Sutherland ने अचानक मारी जंप, एक हाथ से पकड़ा असंभव कैच, देखें वीडियो

BBL 2022-23: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का रोमांच अपने चरम पर है। यहां चौके-छक्कों की बारिश हो रही है इसके साथ ही कई बेहतरीन कैच भी देखने को मिल रहे हैं। आज इस लीग का 52वां मैच पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला जा रहा है, जिसमें मेलबर्न की टीम ने टॉस […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jan 24, 2023 12:45
Share :
BBL 2022-23 Will Sutherland Catch
BBL 2022-23 Will Sutherland Catch

BBL 2022-23: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का रोमांच अपने चरम पर है। यहां चौके-छक्कों की बारिश हो रही है इसके साथ ही कई बेहतरीन कैच भी देखने को मिल रहे हैं। आज इस लीग का 52वां मैच पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला जा रहा है, जिसमें मेलबर्न की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। पहले बल्लेबाज करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने शुरुआत से ही गदर मचा दिया और 20 ओवर में 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ कर दिया। मैच में जहां पर्थ स्कॉर्चर्स की बल्लेबाजी की चर्चाएं हो रही थी वहीं इसी बीच Will Sutherland के कैच ने सभी को हैरान कर दिया।

Will Sutherland ने पकड़ा असंभव कैच

दरअसल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ स्कॉचर्स ने शुरुआत से ही गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। टीम ने 16 ओवर तक 160 रन के करीब बना लिए थे। तभी 17वें ओवर में टॉम रॉजर्स गेंदबाजी करने आए। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद धीमी डाली जिसपर निक होबसन ने मिसटाइम शॉट खेला। गेंद नो मेंस लैंड की तरफ जा ही रही थी कि इतने में विल सदरलैंड उसके पीछे उलटी दिशा में दौड़े और गेंद को दूर जाता देख पीछे की तरफ जंप लगाई और बिना देखें एक हाथ से बॉल को पकड़ लिया। इस कैच को देखकर हर कोई हैरान रह गया और इसे बार-बार बस देखता ही रह गया।

और पढ़िए – IND vs NZ 2nd ODI : रायपुर पहुंची भारतीय टीम का जमकर हुआ स्वागत, Virat Kohli के फैंस ने लगाए पोस्टर, देखें वीडियो

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मेलबर्न रेनेगेड्स– शॉन मार्श, मार्टिन गप्टिल, सैम हार्पर (डब्ल्यू), आरोन फिंच (सी), मैथ्यू क्रिचली, जोनाथन वेल्स, विल सदरलैंड, जैक प्रेस्टविज, टॉम रोजर्स, कोरी रोक्चिसियोली, डेविड मूडी

पर्थ स्कॉचर्स– स्टीफन एस्किनाज़ी, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), एश्टन टर्नर (सी), निक हॉब्सन, कूपर कोनोली, मैथ्यू केली, एंड्रयू टाय, डेविड पायने, जेसन बेहरेनडॉर्फ

और पढ़िए – ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद रोहित की जगह ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान! गेंद-बल्ले से मचाता है धमाल

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

First published on: Jan 22, 2023 03:58 PM
संबंधित खबरें