---विज्ञापन---

BBL: क्रिस लिन ने मचाई खलबली, तेज रफ्तार गेंद पर मारा दनदनाता छक्का, देखें Video

BBL: बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट के मैच में एडिलेड की टीम ने क्रिस लिन की शानदार बैटिंग के दम पर 177 रनों का बड़ा स्कोर तैयार किया है। क्रिस लिन ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया है, वहीं उन्होंने एक शानदार छक्का भी लगाया, जिसका वीडियो […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Nov 29, 2024 11:48
Share :
bbl 2022 live score chris lynn stormy batting
bbl 2022 live score chris lynn stormy batting

BBL: बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट के मैच में एडिलेड की टीम ने क्रिस लिन की शानदार बैटिंग के दम पर 177 रनों का बड़ा स्कोर तैयार किया है। क्रिस लिन ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया है, वहीं उन्होंने एक शानदार छक्का भी लगाया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लिन ने 58 गेंदों में बनाए 87 रन

एडिलेड स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज क्रिस लिन ने शानदार बैटिंग करते हुए 58 गेंदों में बनाए 87 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 9 शानदार चौके और 3 जबरदस्त छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 का रहा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए PAK vs NZ: Devon Conway ने बना डाला ये अनोखा रिकॉर्ड…शतक से पाकिस्तान हुआ पस्त

तेज रफ्तार गेंद पर जोरदार छक्का

क्रिस लिन ने फहीम की तेज रफ्तार गेंद पर पुल करते हुए जोरदार छक्का लगाया, छक्का इतना तेज था कि गेंद गोली की रफ्तार से सीधी बाउंड्री के पार चली गई। लिन का छक्का देखकर दर्शक खुश हो गए। उनके छक्के का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि क्रिस लिन फिलहाल बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वह लगातार शानदार बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। अब होबार्ट की टीम को जीत के लिए 178 रनों का स्कोर बनाना होगा।

और पढ़िए –‘आप आसानी से ड्राइवर का खर्च..’ Rishabh Pant के कार एक्सीडेंट पर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

Amit Kumar

First published on: Jan 02, 2023 03:41 PM
संबंधित खबरें