---विज्ञापन---

BBL 2022-23: उम्र 25 साल…नाम है Caleb Jewell…घुटना टेक ठोक डाला तूफानी छक्का, आप भी कहेंगे वाह

BBL 2023-23: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टी 20 लीग बिग बैश 2022-23 में एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिल रहे हैं। यह ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों के युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका है, जिस पर वह खरे भी उतर रहे हैं। इस लीग में Caleb Jewell का नाम चर्चा […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 7, 2023 21:15
Share :
BBL 2022-23 Caleb Jewell stormy six
BBL 2022-23 Caleb Jewell stormy six

BBL 2023-23: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टी 20 लीग बिग बैश 2022-23 में एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिल रहे हैं। यह ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों के युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका है, जिस पर वह खरे भी उतर रहे हैं। इस लीग में Caleb Jewell का नाम चर्चा में है, वह होबार्ट हरिकेंस की तरफ से ओपनिंग कर रहे हैं और तूफानी चौके-छक्कों की बारिश कर रहे हैं।

Caleb Jewell ने ठोका तूफानी छक्का

शनिवार को Caleb Jewell ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ एक कमाल का छक्का ठोका। उन्होंने मुजीब उर रहमान के खिलाफ मिड विकेट और स्क्वायर लेग के बीचों-बीच ये छक्का ठोका। गेंद को पाले में देखते हुए उन्होंने एक घुटना टेका और गेंद को सीधा स्टैंड में भेज दिया। इस शॉट पर दर्शकों ने तालियां पीट दीं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएIND vs SL: 9 गेंद बाद शुभमन गिल का तूफान, खड़े-खड़े ठोक डाला कड़क छक्का, देखें वीडियो

मैच का लाइव अपडेट

आज बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम होबार्ट हरिकेंस के बीच मैच खेला जा रहा है। होबार्ट हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। कालेव जैवेल 28, वे डरमोट 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं, जबकि क्रीज पर मैथ्यू वेड 18 और जैक क्रावली 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

औरपढ़िए IPL के बाद अब ICC ODI विश्व कप भी नहीं खेल पाएंगे पंत! इन बड़े दौरों से भी रहेंगे बाहर

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2022-23

ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग 2022-23 खेली जा रही है। इस लीग के तहत अब तक 31 मैच खेले जा चुके हैं। 32वां मुकाबला मेलबर्न में मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम होबार्ट हरिकेंस के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jan 07, 2023 01:38 PM
संबंधित खबरें