---विज्ञापन---

मेहदी हसन मिराज इस इंडियन बल्लेबाज को करना चाहते हैं आउट, बताया अपना ड्रीम विकेट

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम भी तैयारियों में जुटी है। बांग्लादेश के गेंदबाज मेहदी हसन मिराज भी टीम का हिस्सा है। बांग्लादेश का टीम इंडिया से भी सामना होगा। जिस पर मेहदी हसन मिराज ने टीम इंडिया के एक बल्लेबाज को अपना ड्रीम विकेट बताया है। उनका कहना वह उस […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 22, 2023 13:31
Share :
cricket news
Mehdi Hasan Miraj Virat Kohli dream wicket

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम भी तैयारियों में जुटी है। बांग्लादेश के गेंदबाज मेहदी हसन मिराज भी टीम का हिस्सा है। बांग्लादेश का टीम इंडिया से भी सामना होगा। जिस पर मेहदी हसन मिराज ने टीम इंडिया के एक बल्लेबाज को अपना ड्रीम विकेट बताया है। उनका कहना वह उस बल्लेबाज को आउट करना चाहते हैं।

विराट कोहली को बताया ड्रीम विकेट

मेहदी हसन मिराज ने एक खेल वेबसाइट बातचीत में बताया कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली उनका ड्रीम विकेट हैं। वह कोहली को आउट करना अपनी बड़ी उपलब्धि मानते हैं। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा विराट कोहली का विकेट लेना चाहता हूं। 2022 में वनडे सीरीज के दौरान जब उन्हें आउट किया तो यह बेहद शानदार अनुभव उनके करियर का था।’

---विज्ञापन---

बता दें कि मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश और इंडिया के बीच हुई टेस्ट सीरीज में दूसरे टेस्ट में विराट कोहली का विकेट निकाल था। गेंद उनके बल्ले और पैड से लगने के बाद मोमिनुलहक के हाथों में चली गई थी। जिसके बाद वह बेहद खुश हुए थे। मेहदी हसन ने कहा कई मौकों पर वह विराट कोहली का विकेट लेने से चूक भी गए, जिससे उन्हें निराशा भी हुई थी।

खास बात यह है कि विराट कोहली अपने दौर के सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज है। जहां हर गेंदबाज उनका विकेट निकालना चाहता है। विराट एशिया कप में एक बार फिर मेहदी हसन मिराज के सामने हो सकते हैं। जिससे दोनों के बीच अच्छा कॉम्पिटिशन देखने को मिल सकता है।

---विज्ञापन---

मुझे नहीं पता मैं विश्वकप खेलूंगा या नहीं

वहीं विश्वकप में जगह मिलने के सवाल पर मेहदी हसन मिराज ने कहा कि मैं एक बार में केवल एक ही लक्ष्य लेकर चलता हूं। इसलिए मैं जब कोई टूर्नामेंट खेलता हूं तो केवल उसकी तैयारियों पर ध्यान देता हूं। फिलहाल मुझे नहीं पता है कि मैं विश्वकप खेलूंगा या नहीं। क्योंकि यह मेरे हाथ में नहीं है। बता दें कि मेहदी हसन मिराज को भी विश्वकप की टीम का दावेदार माना जा रहा है।

ये भी देखें: Asia Cup और World Cup पर बड़ा ऐलान, अब दोनों टूर्नामेंट को लेकर खुशखबरी आई

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 22, 2023 01:31 PM
संबंधित खबरें