---विज्ञापन---

BAN vs IRE: बांग्लादेश ने किया टेस्ट टीम का ऐलान, मैच खेलकर इंडिया की फ्लाइट पकड़ेंगे ये खिलाड़ी

नई दिल्ली: बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ 4 अप्रैल से खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। शाकिब अल हसन और लिटन दास बांग्लादेश की टेस्ट टीम में शामिल हैं। इससे पहले ऐसी अटकलें थीं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) इस सप्ताह दोनों खिलाड़ियों को अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 1, 2023 16:41
Share :
BAN vs IRE Test
BAN vs IRE Test

नई दिल्ली: बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ 4 अप्रैल से खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। शाकिब अल हसन और लिटन दास बांग्लादेश की टेस्ट टीम में शामिल हैं। इससे पहले ऐसी अटकलें थीं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) इस सप्ताह दोनों खिलाड़ियों को अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में शामिल होने की अनुमति देगा, लेकिन टीम की घोषणा से साफ हो गया है कि वे टेस्ट समाप्त होने के बाद शामिल होंगे। बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि आईपीएल फ्रेंचाइजियों को बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बारे में पता था। हालांकि मुस्तफिजुर रहमान पहले ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए भारत आ चुके हैं, जो शनिवार शाम को अपना पहला मैच खेलेंगे। उन्हें बोर्ड ने पहले ही रिलीज कर दिया था।

तमीम, शादमान, इबादत और शोरफुल की वापसी

हसन ने कहा- “हम उन्हें आईपीएल में जाने देंगे, जैसा कि हमने टूर्नामेंट को उनकी उपलब्धता के बारे में सूचित किया था। हमने अपना फैसला नहीं बदला है।” शाकिब और लिटन दिसंबर में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की आखिरी टेस्ट टीम में थे। तमीम इकबाल, शादमान इस्लाम, इबादत हुसैन और शोरफुल इस्लाम की वापसी हुई है। कमर की चोट के कारण तमीम भारत के बांग्लादेश दौरे से चूक गए थे। इबादत चोट के कारण भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे।

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शादमान ने जाकिर हसन की जगह ली, जो बाएं अंगूठे की चोट से जूझ रहे हैं। जाकिर ने भारत के खिलाफ डेब्यू में सेंचुरी ठोकी थी। नसुम अहमद, यासिर अली, नुरुल हसन, अनामुल हक और रेजौर रहमान राजा को टीम में जगह नहीं मिली। बांग्लादेश की टीम पिछले दो हफ्तों में सिलहट और चटोग्राम में हुई एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला में आयरलैंड को शिकस्त दे चुकी है।

आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम:

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तमीम इकबाल, शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शान्तो, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, इबादत हुसैन, शोरफुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Apr 01, 2023 04:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें