---विज्ञापन---

BAN vs ENG: ‘बहुत दिनों से दिखे नहीं…’, इंग्लैंड के सूपड़ा साफ पर भिड़े वसीम जाफर-माइकल वॉन

नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को बांग्लादेश में खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा। सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ होने के बाद इंग्लिश टीम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम के परफॉर्मेंस पर सवाल खड़े किए हैं। बहुत दिनों […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 16, 2023 11:26
Share :
BAN vs ENG Wasim Jaffer Michael Vaughan
BAN vs ENG Wasim Jaffer Michael Vaughan

नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को बांग्लादेश में खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा। सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ होने के बाद इंग्लिश टीम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम के परफॉर्मेंस पर सवाल खड़े किए हैं।

बहुत दिनों से दिखे नहीं

हालांकि भारत के पूर्व बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने इंग्लिश टीम की इस हार पर पूर्व कप्तान माइकल वॉन को ट्रोल कर दिया है। जाफर ने ट्विटर पर अपना फोटो डालकर तंज किया- हैलो माइकल वॉन…बहुत दिनों से दिखे नहीं। जाफर का ये ट्वीट वायरल होने के बाद माइकल वॉन ने उन्हें जवाब दे दिया है। वॉन ने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर का फोटो ट्वीट किया- जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठा रखी है। इस फोटो के साथ वॉन ने लिखा- मॉर्निंग वसीम…

---विज्ञापन---

वे अभी भी विश्व चैंपियन हैं

वहीं दूसरी ओर वॉन से ट्विटर पर शैलेंद्र नाम के शख्स ने सवाल किया- वर्ल्ड चैंपियन के बांग्लादेश से 3-0 से हारने पर ट्वीट करें। इस शख्स का जवाब देते हुए वॉन ने कहा- वे अभी भी विश्व चैंपियन हैं। इंग्लैंड अब विश्व कप के लिए चरम पर बहुत अच्छा लग रहा है। यह एक अच्छा गुण है। भारत को इसके लिए प्रयास करना चाहिए। साथ ही इस सूट का भी पालन करना चाहिए।

और पढ़िए –IPL से बाहर हो सकता है यह धाकड़ बल्लेबाज, खोजना पड़ेगा नया कप्तान ?

माइकल वॉन और वसीम जाफर इससे पहले भी अपने विचारों को लेकर कई बार ट्विटर पर भिड़ चुके हैं। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने किसी भी प्रारूप में इंग्लैंड पर पहली श्रृंखला जीत हासिल की। खास बात यह है कि ये क्लीन स्वीप थी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 15, 2023 06:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें