---विज्ञापन---

W,W,W: आखिरी ओवर का रोमांच, तीन गेंदों में गिर गए तीन विकेट, फिर बांग्लादेश ने जबड़े से जीत लिया मैच

नई दिल्ली: टी-20 क्रिकेट में रोमांच का नजारा देखने को मिला है। बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को बांग्लादेश के सिलहट स्टेडियम में खेला गया मुकाबला रोमांच से लबरेज रहा। मैच का नतीजा आखिरी ओवर में निकला, जिसे देख क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए। लास्ट ओवर में करीम जनत ने ली हैट्रिक, फिर भी नहीं बचा पाए […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 14, 2023 22:31
Share :
BAN vs AFG Karim Janat Shoriful Islam
BAN vs AFG Karim Janat Shoriful Islam

नई दिल्ली: टी-20 क्रिकेट में रोमांच का नजारा देखने को मिला है। बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को बांग्लादेश के सिलहट स्टेडियम में खेला गया मुकाबला रोमांच से लबरेज रहा। मैच का नतीजा आखिरी ओवर में निकला, जिसे देख क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए।

लास्ट ओवर में करीम जनत ने ली हैट्रिक, फिर भी नहीं बचा पाए मैच 

बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी। करीम जनत ने पहली गेंद डाली तो मेहदी हसन ने इस पर चौका जड़ दिया। अब बांग्लादेश को 5 गेंदों में महज 2 रन की जरूरत थी। जनत ने अगली गेंद पर मेहदी हसन को मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट कर बांग्लादेश को बड़ा झटका दे दिया। हसन 8 रन बनाकर आउट हुए। अब बारी थी अगली गेंद की।

---विज्ञापन---

अफगानिस्तान के दूसरे गेंदबाज बने करीम 

जनत ने अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज तस्किन अहमद को रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच करा उल्टे पांव पवेलियन लौटा दिया। दो गेंदों में दो विकेट चटाकाकर जनत खुशी से झूम उठे। अपनी हैट्रिक गेंद की बारी थी। जनत ने अगली गेंद पर नसुम अहमद को डक पर आउट कर न सिर्फ हैट्रिक ले ली बल्कि मैच का रुख भी अफगानिस्तान की ओर मोड़ दिया। नए बल्लेबाज शोरिफुल इस्लाम पांचवीं गेंद पर स्ट्राइक पर आए। जनत ने जैसे ही अगली गेंद डाली, इस्लाम ने इसे कवर के ऊपर से ठोका और चौका जड़कर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली। एक गेंद शेष रहते बांग्लादेश ने ये मैच 2 विकेट से जीता। हालांकि मैच बांग्लादेश ने जीता, लेकिन करीम जनत अपनी हैट्रिक से बड़ा रिकॉर्ड बना गए। वह टी-20 में हैट्रिक लेने वाले अफगानिस्तान के दूसरे गेंदबाज बन गए।

तौहीद हृदॉय और शमीम हुसैन ने खेली शानदार पारी 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए और बांग्लादेश को 155 रन का टार्गेट दिया। बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और उनके 4 विकेट 64 रन के अंदर गिर गए। इसके बाद तौहीद हृदॉय ने 47 और शमीम हुसैन ने 33 रन जड़कर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाल लिया। दो मैचों की टी-20 सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का दूसरा मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 14, 2023 10:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें