---विज्ञापन---

AUS vs PAK: बाबर आजम ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता, प्लेइंग 11

Babar Azam won the toss: एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 20, 2023 13:47
Share :
Australia vs Pakistan ODI World Cup 2023 Toss Report Bengaluru Babar Azam Pat Cummins
Babar Azam Pat Cummins

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु स्थित एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया है। मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानी दो बजे से शुरू होगा।

वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों का सफर:

वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों ने अबतक क्रमशः तीन-तीन मुकाबले खेले हैं। इस बीच ग्रीन टीम को अपने दो मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं कंगारू टीम को एक मैच में जीत नसीब हुई है। वर्ल्ड कप 2023 के 17 मुकाबले बीत जाने के बाद पाकिस्तान की टीम चार (-0.137) अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर स्थित है। वहीं ऑस्ट्रेलिया दो (-0.734) अंकों के साथ छठवें स्थान पर काबिज है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- VIDEO: रवींद्र जडेजा का सपना हो गया पूरा, बीच मैदान में ड्रेसिंग रूम से की थी मांग, मेडल मिलते ही खुशी से उछल पड़े

हेड टू हेड रिकॉर्ड:

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 107 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया को 69 मुकाबलों में कमायाबी हाथ लगी है। वहीं पाकिस्तान को 34 मुकाबलों में जीत मिली है। इसके अलावा तीन मैच बिना परिणाम के खत्म हुए हैं, जबकि एक मैच टाई हुए हैं।

---विज्ञापन---

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।

पाकिस्तान: अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक,  बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और उसामा मीर।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 20, 2023 01:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें