---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: विश्वकप से पहले परेशानी में चैंपियन टीम, मेक्सवेल-स्मिथ के बाद वॉर्नर का साथी भी चोटिल

Travis Head injury: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है। टीम के दिग्गज प्लेयर्स पहले से ही चोटिल हैं वहीं अब इस लिस्ट में एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है जो कि लगातार रनों की बौछार कर रहा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 16, 2023 11:05
Share :
Travis Head ODI World Cup 2023 AUS vs SA Travis Head ODI World Cup 2023 AUS vs SA

Travis Head injury: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है। टीम के दिग्गज प्लेयर्स पहले से ही चोटिल हैं वहीं अब इस लिस्ट में एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है जो कि लगातार रनों की बौछार कर रहा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ओपनर ट्रेविस हेड साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में चोटिल हो गए हैं। उनकी इंजरी अगर गंभीर होती है तो वे विश्वकप से बाहर हो सकते हैं।

ऐसे चोटिल हुए हेड

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी की गेंद हाथ पर लगने के कारण हेड को 11 गेंदों में 17 रन बनाकर रिटायर हर्ट होना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका के 416/5 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 252 रन पर आउट होकर 164 रन से मैच हार गया।हेड की चोट पर अपडेट साझा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि सलामी बल्लेबाज के फ्रैक्चर का शनिवार को आगे आकलन किया जाएगा।

---विज्ञापन---

कोच ने दिया ये अपडेट

कोच ने कहा कि “यह एक निश्चित फ्रैक्चर है, लेकिन ब्रेक की प्रकृति और ठीक होने की समय सीमा क्या है, इसका आकलन शनिवार को किया जाएगा। वह कुछ और स्कैन के लिए जाने वाले हैं.. हालांकि हम ये ही उम्मीद करेंगे कि चोट गंभीर ना हो क्योंकि विश्वकप नजदीक है।’

ऑस्ट्रेलिया पहले से इन दिग्गजों की चोट से परेशान

विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ये एकमात्र चोट चिंता का विषय नहीं है। हेड के फ्रैक्चर से पहले भी ऑस्ट्रेलिया कई चोटों से जूझ चुका था। कप्तान पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल दक्षिण अफ्रीका दौरे का हिस्सा नहीं हैं, हालांकि उनके भारत में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में शामिल होने की संभावना है।

---विज्ञापन---

कमिंस कलाई की हड्डी में फ्रैक्चर से उबर रहे हैं, स्टार्क को कमर में दर्द है, जबकि मैक्सवेल को टखने की समस्या है। इस बीच, अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने हाल ही में कलाई की चोट से उबरने के बाद नेट्स पर अभ्यास किया। ऐसे में टीम चाहेगी कि ये सारे सितारे विश्वकप से पहले पूरी तरह से तैयार हो जाएं।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 16, 2023 11:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें