---विज्ञापन---

AUS vs PAK: 1.1 ओवर तक बिना DRS के चलता रहा मैच, सामने आई वजह

DRS Down AUS vs PAK World Cup Match: पाकिस्तान की पारी के दौरान 17 से 18.1 ओवर के बीच डीआरएस उपलब्ध नहीं था।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 21, 2023 01:09
Share :
AUS vs PAK: DRS down at M. Chinnaswamy Stadium due to power outage
AUS vs PAK: DRS down at M. Chinnaswamy Stadium due to power outage

DRS Down AUS vs PAK World Cup Match: भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के बीच शुक्रवार को एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई। दरअसल, बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान डिसिजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) दो ओवर के लिए बंद हो गई। अचानक टीम के कप्तानों को अंपायरों ने जानकारी दी कि डीआरएस उपलब्ध नहीं होगा। ये नजारा लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान की पारी के दौरान 17 से 18.1 ओवर के बीच देखने को मिला। इस दौरान पारी बिना डीआरएस के जारी रही। हालांकि, इस दौरान कोई विकेट नहीं गिरा और कोई विवाद नहीं हुआ।

सामने आई वजह 

दरअसल, 17वें ओवर की शुरुआत के दौरान मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सूचित किया कि बिजली गुल होने के कारण डीआरएस सिस्टम खराब हो गया है। ब्राउन ने कहा कि रिव्यू लिया जा सकता है, लेकिन बॉल-ट्रैकिंग उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि इस दौरान कोई विकेट नहीं गिरा और न ही कोई फैसला लिया गया। इसके बाद 19वें ओवर की शुरुआत में डीआरएस वापस आ गया। हालांकि फैंस इससे थोड़ा खफा नजर आए।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/Junaid_sayzz/status/1715373830368047585?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1715373830368047585%7Ctwgr%5E05e6b1cce4f4d511278bee73ed961f1e52f16a69%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.insidesport.in%2Fwhy-was-drs-not-available-for-1-1-overs-during-pakistan-innings-in-pak-vs-aus-world-cup-clash%2F

बहरहाल, ये मैच बिना किसी विवाद के पूरा हुआ और इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों से शानदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक बार फिर फेल रहे और वे सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसस मैच में हार के बाद पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में 2 मैच में जीत और 2 में हार के बाद पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान से होगा।

यह भी पढ़ें:- विराट का शतक रोकने के लिए जानबूझकर गेंदबाज ने फेंकी वाइड? बांग्लादेश के कप्तान ने बताया पूरा सच

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 20, 2023 11:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें