---विज्ञापन---

#AskSachin: क्रिकेट के भगवान से फैंस ने पूछे सवाल, तेंदुलकर ने दिए मजेदार जवाब, देखें

#AskSachin: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर शुक्रवार, 21 अप्रैल को #AskSachin शुरू किया है। जिसमें उन्होंने फैंस से सवाल पूछने का आग्रह किया। सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं #AskSachin ट्विटर पर डेब्यू कर रहा हूं। कुछ दिलचस्प सवाल लाओ, इसके साथ उन्होंने एक इस्माइल वाली इमोजी भी शेयर की। ये […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 21, 2023 18:44
Share :
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

#AskSachin: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर शुक्रवार, 21 अप्रैल को #AskSachin शुरू किया है। जिसमें उन्होंने फैंस से सवाल पूछने का आग्रह किया। सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं #AskSachin ट्विटर पर डेब्यू कर रहा हूं। कुछ दिलचस्प सवाल लाओ, इसके साथ उन्होंने एक इस्माइल वाली इमोजी भी शेयर की। ये ट्विट करते ही सचिन के फैंस ने सवालों की बौछार कर दी।

#AskSachin पर सचिन तेंदुलकर से एक फैन ने पूछा कि ‘अब जब आपके पास ब्लू टिक नहीं है, तो हम कैसे मान लें कि आप असली सचिन तेंदुलकर हैं?

---विज्ञापन---

इस सवाल का सचिन ने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए स्माइल करते हुए अपनी एक सेल्फी शेयर की। इसमें बताया कि यह मेरा ब्लू टिक वेरिफिकेशन है। मतलब फैंस उनकी इस तस्वीर को देख समझ जाएं कि यही उनका ऑरिजनल ट्विटर अकाउंट है।

#AskSachin पर एक फैन ने सचिन से पूछा कि मुंबई के वानखेड़े के अलावा भारत में आपका पसंदीदा स्टेडियम कौन-सा है?

इस सवाल के जवाब में सचिन ने चेपॉक का नाम लिया।

एक दूसरे फैन ने सौरव गांगुली और एमएस धोनी की फोटो शेयर कर पूछा कि इन लोगों के बारे में एक शब्द में बताएं?

इस सवाल का जवाबत देते हुए सचिन ने गांगुली के लिए दादी लिखा। जबकि धोनी के लिए उन्होंने सिर्फ MS लिखा। असल में धोनी को हमेशा सचिन इसी नाम से बुलाते हैं।

एक यूजर ने दो फ्रेम के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक साइड मुंबई इंडियंस के जर्सी में रोहित शर्मा के साथ सचिन हैं, जबकि दूसरे फ्रेम में रोहित के साथ सचिन के बेटे अर्जुन हैं। इसे लेकर यूजर ने पूछा कि इस फोटो को देखकर आपके मन में क्या आता है?

इस सवाल का जवाब देते हुए सचिन ने कहा कि काश हम सब साथ खेल रहे होते।

एक अन्य ट्विटर यूजर ने विराट कोहली के साथ सचिन की फोटो शेयर कर पूछा कि इस दौरान आपने विराट से क्या कहा?

इस सवाल के जवाब में सचिन ने कहा कि ”अब भी बॉल थोड़ा स्विंग हो रहा है!”

एक अन्य ट्विटर यूजर ने अपने हाथ पर सचिन के टैटू बनवाने का वीडियो शेयर किया। उसने बताया कि 50वें जन्मदिन बनवाया है. इस वीडियो को सचिन ने 10 में से 10 नंबर दिए हैं।

 

एक फैन ने सचिन के 2 अलग-अलग शॉट्स की फोटो शेयर कर उनसे पूछा कि अपर कट या फिर स्ट्रेट ड्राइव? आपका फेवरेट शॉट कौन सा?

इस सवाल के जवाब में सचिन ने लिखा कि ‘शायद यह अपर कट’, जिसे मैने पर्थ में ब्रैट ली के खिलाफ खेला था।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Apr 21, 2023 05:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें