#AskSachin: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर शुक्रवार, 21 अप्रैल को #AskSachin शुरू किया है। जिसमें उन्होंने फैंस से सवाल पूछने का आग्रह किया। सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं #AskSachin ट्विटर पर डेब्यू कर रहा हूं। कुछ दिलचस्प सवाल लाओ, इसके साथ उन्होंने एक इस्माइल वाली इमोजी भी शेयर की। ये ट्विट करते ही सचिन के फैंस ने सवालों की बौछार कर दी।
#AskSachin पर सचिन तेंदुलकर से एक फैन ने पूछा कि ‘अब जब आपके पास ब्लू टिक नहीं है, तो हम कैसे मान लें कि आप असली सचिन तेंदुलकर हैं?
इस सवाल का सचिन ने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए स्माइल करते हुए अपनी एक सेल्फी शेयर की। इसमें बताया कि यह मेरा ब्लू टिक वेरिफिकेशन है। मतलब फैंस उनकी इस तस्वीर को देख समझ जाएं कि यही उनका ऑरिजनल ट्विटर अकाउंट है।
As of now, this is my blue tick verification! 😬 https://t.co/BSk5U0zKkp pic.twitter.com/OEqBTM1YL2
---विज्ञापन---— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 21, 2023
#AskSachin पर एक फैन ने सचिन से पूछा कि मुंबई के वानखेड़े के अलावा भारत में आपका पसंदीदा स्टेडियम कौन-सा है?
इस सवाल के जवाब में सचिन ने चेपॉक का नाम लिया।
Chepauk! சேப்பாக்கம் 😀 https://t.co/AwewAB7G2I
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 21, 2023
एक दूसरे फैन ने सौरव गांगुली और एमएस धोनी की फोटो शेयर कर पूछा कि इन लोगों के बारे में एक शब्द में बताएं?
"MS" (I've always called him that) @msdhoni https://t.co/RLt0vH6Sce
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 21, 2023
इस सवाल का जवाबत देते हुए सचिन ने गांगुली के लिए दादी लिखा। जबकि धोनी के लिए उन्होंने सिर्फ MS लिखा। असल में धोनी को हमेशा सचिन इसी नाम से बुलाते हैं।
*Dadi 🤗@SGanguly99 https://t.co/cirhdBcrIa
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 21, 2023
एक यूजर ने दो फ्रेम के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक साइड मुंबई इंडियंस के जर्सी में रोहित शर्मा के साथ सचिन हैं, जबकि दूसरे फ्रेम में रोहित के साथ सचिन के बेटे अर्जुन हैं। इसे लेकर यूजर ने पूछा कि इस फोटो को देखकर आपके मन में क्या आता है?
इस सवाल का जवाब देते हुए सचिन ने कहा कि काश हम सब साथ खेल रहे होते।
Wish we all were playing together for @mipaltan! 😍 https://t.co/oRLABfIsOZ
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 21, 2023
एक अन्य ट्विटर यूजर ने विराट कोहली के साथ सचिन की फोटो शेयर कर पूछा कि इस दौरान आपने विराट से क्या कहा?
इस सवाल के जवाब में सचिन ने कहा कि ”अब भी बॉल थोड़ा स्विंग हो रहा है!”
"Ab bhi ball thoda swing ho raha hai!" https://t.co/7V5WFbkmQx
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 21, 2023
एक अन्य ट्विटर यूजर ने अपने हाथ पर सचिन के टैटू बनवाने का वीडियो शेयर किया। उसने बताया कि 50वें जन्मदिन बनवाया है. इस वीडियो को सचिन ने 10 में से 10 नंबर दिए हैं।
10/10! 💙 https://t.co/IRtOJSOlhw
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 21, 2023
एक फैन ने सचिन के 2 अलग-अलग शॉट्स की फोटो शेयर कर उनसे पूछा कि अपर कट या फिर स्ट्रेट ड्राइव? आपका फेवरेट शॉट कौन सा?
इस सवाल के जवाब में सचिन ने लिखा कि ‘शायद यह अपर कट’, जिसे मैने पर्थ में ब्रैट ली के खिलाफ खेला था।
Possibly this Upper Cut- the one I played against @BrettLee_58 in Perth! https://t.co/HC4pHF5dcj
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 21, 2023