Asian Games 2023: चीन के हांगझू में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक एशियन गेम्स का आयोजन होना है। एशियन गेम्स 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान टीम की कमान युवा आलराउंडर कासिम अकरम को सौंपी गई है। कुल 15 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। जिनमें से 8 प्लेयर ऐसे हैं, जो पाकिस्तान की नेशनल टीम के लिए खेल चुके हैं।
सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका
एशियन गेम्स के लिए कप्तान बनाए गए 20 साल के कासिम करीम ने 2022 में हुए आईसीसी के अंडर 19 विश्व कप में पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी की थी। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान टीम में सीनियर खिलाड़ी हैदर अली और आशिफ अली को भी जगह दी गई है। नियमों के अनुसार, पाकिस्तान की टीम 3 और 4 अक्टूबर को होने वाले क्वॉर्टर फाइनल के साथ इवेंट की शुरुआत करेगी। पाकिस्तान के लिए हर एक मुकाबला नॉकआउट करी तरह होगा।
Qasim Akram, who led Pakistan in last year's men's Under-19 World Cup, will captain their side at the Asian Games in Hangzhou 🇵🇰 pic.twitter.com/EO7dYiCltJ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 24, 2023
---विज्ञापन---
कब खेला जाएंगे क्रिकेट के मुकाबले
दरअसल, चीन के हांगझू में 23 सितंबर से एशियन गेम्स शुरू होंगे। इसमें पुरुषों का क्रिकेट इवेंट 28 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर तक चलेगा। आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 में होने के चलते भारत, पाकिस्तान जैसी टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। एशियन गेम्स में क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल मैच 3 और 4 अक्टूबर को होना है 6 अक्टूबर सेमीफाइनल और 7 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा।
एशियन गेम्स के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है
कासिम अकरम (कप्तान), ओमैर बिन यूसुफ (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, अरशद इकबाल, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मिर्जा ताहिर बेग, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), रोहेल नजीर, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम और उस्मान कादिर
रिजर्व खिलाड़ी– अब्दुल वाहिद बंगलजई, मेहरान मुमताज, मोहम्मद इमरान जूनियर, मुहम्मद इरफान खान नियाज़ी और मुबासिर खान