---विज्ञापन---

Asia Cup 2023 Super 4: अगर बारिश के कारण रद्द हुए बचे हुए मैच, तो कैसे होगा फाइनलिस्ट का चयन? जानें समीकरण

Asia Cup 2023 Super 4 Scenario: पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप 2023 में लीग स्टेज का दौर खत्म हो गया है और सुपर-4 स्टेज के मैच जारी है। इस दौर के पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को मात देकर अपने खाते में 2 अंक जोड़ लिए हैं। सुपर-4 के बाकि […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 8, 2023 08:10
Share :
Asia Cup 2023 What happens if rain spoils super 4 matches

Asia Cup 2023 Super 4 Scenario: पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप 2023 में लीग स्टेज का दौर खत्म हो गया है और सुपर-4 स्टेज के मैच जारी है। इस दौर के पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को मात देकर अपने खाते में 2 अंक जोड़ लिए हैं। सुपर-4 के बाकि मैचों का आयोजन श्रीलंका की राजधानी कोलंबों में किया जाना है। इसे लेकर फैंस जहां उत्हासित हैं वहीं बारिश सभी की उम्मीदों पर पानी फेरते नजर आ रही है।

कोलंबों के वेदर रिपोर्ट्स को देखा जाए तो यहां पर 17 सितंबर 2023 तक बारिश की आशंका जताई गई है। जिसमें से सुपर 4 के मैचों में तो इसके 70 फीसदी से ज्यादा चांस है। ऐसे में ये सारे मैच बारिश की भेंट चढ़ सकते हैं। ऐसे में फाइनलिस्ट का चयन कैसे किया जाएगा इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

पाकिस्तान को फायदा, अन्य टीमों को नुकसान

अगर बारिश के कारण बाकि मैच रद्द हो जाते हैं तो इससे पाकिस्तान की जगह फाइनल में पक्की हो जाएगी। क्योंकि उसके पास पहले से ही 2 अंक है और बचे हुए दो मैच रद्द हुए भी तो टीम के खाते में एक-एक अंक और जुड़ जाएगा ऐसे में उसके कुल 4 प्वाइंट हो जाएंगे। वहीं बांग्लादेश एक मैच हार चुकी है ऐसे में दोनों मैच रद्द होने पर भी वह सिर्फ 2 अंक तक ही पहुंच पाएगी और फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।

भारत और श्रीलंका में फंसेगा पेंच

भारत और श्रीलंका दोनों को ही सुपर 4 में अभी तीन और मैच खेलने हैं। अगर ये तीनों मुकाबले रद्द हो जाते हैं तो दोनों टीमों के खाते में 3-3 अंक हो जाएंगे और वे बराबरी पर पहुंच जाएंगे। ऐसे में नेट रनरेट भी दोनों की जीरो रहेगी। इस स्थिति में फाइनलिस्ट का चयन कैसे किया इसे लेकर कोई स्पष्ट नियम नहीं है। हालांकि पाकिस्तान के एक पत्रकार फैजान लखानी के मुताबिक ऐसी स्थिति में फाइनलिस्ट का चयन टॉस के माध्यम से किया जाएगा। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। खैर फैंस और प्लेयर्स ये ही चाहेंगे कि ऐसी स्थिति ना हो।

First published on: Sep 08, 2023 08:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें