---विज्ञापन---

Asia Cup 2023: एशिया कप में जयसूर्या का ये महारिकॉर्ड, क्या तोड़ पाएंगे विराट कोहली?

Asia Cup 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 की शुरुआत 29 अगस्त 2023 से होगी और खिताबी मुकाबला 17 सितंबर 2023 को खेला जाएगा। 2014 के बाद पहली बार ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेंट में आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में इसमें कई रिकॉर्ड्स बनेंगे और टूटेंगे। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 31, 2023 14:05
Share :
Asia Cup 2023 Virat Kohli Sanath Jayasuriya

Asia Cup 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 की शुरुआत 29 अगस्त 2023 से होगी और खिताबी मुकाबला 17 सितंबर 2023 को खेला जाएगा। 2014 के बाद पहली बार ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेंट में आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में इसमें कई रिकॉर्ड्स बनेंगे और टूटेंगे। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज श्रीलंका के सनथ जयसूर्या हैं। जिनके नाम सबसे ज्यादा रन और शतक भी हैं।

सनथ जयसूर्या ने एशिया कप में अब तक कुल 6 शतक जड़ें हैं। उनके इस रिकॉर्ड को अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है। हालांकि भारत के चेज मास्टर विराट कोहली के पास शतकों के मामले में श्रीलंकाई दिग्गज को पछाड़ने का मौका है।

---विज्ञापन---

विराट कोहली क्या कर सकेंगे कमाल?

दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने एशिया कप में अब तक तीन शतक जड़े हैं। वे सबसे ज्यादा शतकवीरों की लिस्ट में संगकारा और जयसूर्या के बाद तीसरे स्थान पर हैं। एशिया कप में भारतीय टीम अगर सुपर 4 स्टेज तक भी पहुंचती है तो वह 5 मैच तो जरूर खेलेगी। ऐसे में चेज मास्टर विराट कोहली अगर इस दौरान 4 शतक जड़ देते हैं तो जयसूर्या के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। वहीं तीन शतक मारने पर वे इसकी बराबरी कर लेंगे। ये सुनने में काफी कठिन नजर आता है लेकिन क्रिकेट में कुछ भी असंभव नहीं है। विराट ने एशिया कप में अब तक 766 रन बनाए हैं।

Most Centuries in Asia Cup: एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

– सनथ जयसूर्या – 6 शतक

---विज्ञापन---

– कुमार संगकारा – 4 शतक

– विराट कोहली – 3 शतक

– शोएब मलिक – 3 शतक

– थिरिमाने – 3 शतक

बेहतरीन फॉर्म में कोहली

बता दें कि विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में शतक जड़ा था। इससे पहले भारतीय स्टार ने आईपीएल में भी 2 शतक जड़े थे। ऐसे में कोहली अगर इसी फॉर्म को जारी रख पाते हैं तो इतिहास रच देंगे। चार शतक जड़ते ही कोहली जयसूर्या का एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। जयसूर्या ने 2008 में 378 रन बनाए थे।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 31, 2023 01:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें