---विज्ञापन---

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए लाहौर जाएंगे रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला, BCCI ने स्वीकारा PCB का न्यौता

Asia Cup 2023: 31 अगस्त 2023 से खेले जाने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा दिए गए न्योते को बीसीसीआई (BCCI) ने स्वीकार कर लिया है। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं। वे लाहौर में आयोजित होने वाले […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 26, 2023 09:24
Share :
Asia Cup 2023 Roger Binny Rajeev Shukla

Asia Cup 2023: 31 अगस्त 2023 से खेले जाने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा दिए गए न्योते को बीसीसीआई (BCCI) ने स्वीकार कर लिया है। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं। वे लाहौर में आयोजित होने वाले दो मुकाबलों को देखने के लिए स्टेडियम जाएंगे। 15 साल बाद ये पहली बार होगा कि बीसीसीआई का दल पाकिस्तान जाने वाला है।

दोनों शीर्ष अधिकारी एशिया कप के दौरान बीसीसीआई के प्रतिनिधि के रूप में पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला 4 सितंबर को वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जाएंगे।पाकिस्तान एशिया कप 2023 के 4 मैचों की मेजबानी करेगा जबकि श्रीलंका को 9 मैचों की मेजबानी मिलेगी। पाकिस्तान के पास टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार है, लेकिन भारत द्वारा पाकिस्तान में अपने मैच खेलने से इनकार करने के बाद मैचों का एक बड़ा हिस्सा श्रीलंका में ट्रांसफर कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

भारत पाकिस्तान मैच में मौजूद होंगे जय शाह

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बिन्नी, शुक्ला और सचिव जय शाह 2 सितंबर को पल्लेकेले (कैंडी) में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए श्रीलंका में होंगे। ये तिकड़ी 3 सितंबर को भारत वापस आएगी जिसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष और उपाध्यक्ष -राष्ट्रपति वाघा बॉर्डर से लाहौर जाएंगे। बिन्नी और शुक्ला दोनों को अपने-अपने जीवनसाथी के साथ 4 सितंबर को लाहौर के गवर्नर हाउस में पीसीबी द्वारा आयोजित होने वाले आधिकारिक रात्रिभोज के लिए भी आमंत्रित किया गया है। ये दोनों अधिकारी 4 से लेकर 7 सितंबर 2023 तक पाकिस्तान में रहने वाले हैं।

चार मुकाबलों की मेजबानी करेगा पाकिस्तान

बता दें कि एशिया कप में पाकिस्तान केवल चार मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि श्रीलंका फाइनल सहित नौ मैचों की मेजबानी करेगा। लाहौर और मुल्तान पाकिस्तान में खेले जाने वाले चार मैचों की मेजबानी करेंगे, जबकि पल्लेकेले और कोलंबो श्रीलंका में होने वाले नौ मैचों की मेजबानी करेंगे।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 26, 2023 09:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें