---विज्ञापन---

Asia Cup 2023: कैसीनो में दिखे पाकिस्तान टीम के अधिकारी, रिपोर्ट में किया गया ये दावा

Pakistan Team Media Manager in Colombo Casino: एशिया कप 2023 के तहत श्रीलंका के कोलंबो में सुपर-4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रिजर्व डे में चला गया है। ये मैच अब सोमवार को पूरा होगा। इस बीच पाकिस्तान टीम के मौजूदा मीडिया मैनेजर उमर फारूक कलसन और बोर्ड के जीएम (अंतर्राष्ट्रीय […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 11, 2023 00:00
Share :
IND vs PAK Pakistan Cricket Team Media Manager Umar Kalson Under Scanner For Visiting Colombo Casino
IND vs PAK Pakistan Cricket Team Media Manager Umar Kalson Under Scanner For Visiting Colombo Casino

Pakistan Team Media Manager in Colombo Casino: एशिया कप 2023 के तहत श्रीलंका के कोलंबो में सुपर-4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रिजर्व डे में चला गया है। ये मैच अब सोमवार को पूरा होगा। इस बीच पाकिस्तान टीम के मौजूदा मीडिया मैनेजर उमर फारूक कलसन और बोर्ड के जीएम (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट) अदनान अली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों अधिकारी कोलंबो के एक कैसीनो में गए हैं। दोनों अधिकारी मौजूदा एशिया कप के लिए पाकिस्तानी दल के हिस्से के रूप में कोलंबो में हैं।

करना पड़ सकता है कार्रवाई का सामना 

कहा जा रहा है कि दोनों को कैसीनो में जाने पर आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानी फैंस ने सवाल उठाया है कि PCB के अधिकारी इतने “लापरवाह” कैसे हो सकते हैं कि जुए में शामिल हो जाएं। रिपोर्ट में पीसीबी सूत्र के हवाले से कहा गया है कि कम से कम 15-20 पीसीबी अधिकारियों ने कोलंबो और लाहौर के बीच यात्रा की थी। जबकि कुछ स्थायी रूप से वहां थे क्योंकि पाकिस्तान एशिया कप का आधिकारिक मेजबान है। पाकिस्तान के पत्रकार शकील शेख ने भी एक्स पर वीडियो शेयर इसका दावा किया है।

कैसीनो अधिकारियों की सफाई- डिनर के लिए गए थे 

कुछ पाकिस्तानी समाचार चैनलों में खबरें चलने के बाद कैसीनो के अधिकारियों ने बाद में सफाई दी। उन्होंने कहा कि वे कैसीनो में केवल डिनर के लिए गए थे। हालांकि इस दावे का सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि कैसीनो में खाना खाने कौन जाता है। सूत्र के अनुसार, “वापसी पर उन्हें कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।”

मोईन खान को करना पड़ा था कार्रवाई का सामना 

पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान ने भी टूर्नामेंट के दौरान कैसिनो में जाने पर गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए आलोचना की है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान को टूर्नामेंट के बीच में पाकिस्तान वापस बुला लिया गया था क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले उन्हें और उनकी पत्नी को क्राइस्टचर्च में एक कैसिनो में देखा गया था। वह उस समय टीम के प्रबंधक और मुख्य चयनकर्ता थे। मोईन ने भी यही कहा था कि वे डिनर के लिए गए थे, लेकिन तत्कालीन पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने स्पष्ट कर दिया था कि मोईन ने टीम और आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

First published on: Sep 11, 2023 12:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें