Asai Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए अफगानिस्तान टीम पूरी तरह तैयार है। बीते 27 अगस्त को बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसमें तेज गेंदबाज नवीन उल हक शामिल नहीं थे। आईपीएल 2023 में विराट कोहली से विवाद के बाद चर्चा में रहे नवीन एशिया कप में नहीं चुने जाने से दुखी हैं। सोशल मीडिया पर उनका दर्द छलका है। टीम में नहीं चुने जाने पर नवीन उल हक ने रिएक्ट किया है।
नवीन ने क्या कहा?
तेज गेंदबाज नवीन ने 27 अगस्त को इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आपकी आंखें अंधेरे से कितना अच्चा तालमेल बिठा लेती हैं। आप इसे गलती से भी रौशनी मत समझें।’
इन खिलाड़ियों को भी नहीं मिली जगह
एशिया कप के लिए घोषित की गई टीम में नवीन के अलावा तेज गेंदबाज फरीद अहमद और वफादार मोमांद को भी जगह नहीं मिली है। अज़मतुल्लाह ओमरजई चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ने गुलबदीन नैब और करीम जनत को बैकअप ऑल-राउंडर के रूप में जोड़ा है।
2 साल से नहीं मिला वनडे में मौका
23 साल के नवीन उल हक अफगानिस्तान के उभरते युवा तेज गेंदबाज हैं। हालांकि वह 2 साल से वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। नवीन ने आखिरी बार साल 2021 में अफगानिस्तान की टीम के लिए एकदिवसीय मुकाबला खेला था। पूरे क्रिकेट करियर में उन्हें अपने देश के लिए 7 वनडे खेले। इस दौरान 5.78 की बढ़िया इकॉनमी के साथ 14 शिकार किए हैं।
आईपीएल 2023 में विराट कोहली से हुआ था विवाद
ये वहीं नवीन उल हक हैं, जिनका आईपीएल 2023 में विराट कोहली के साथ विवाद हुआ था। उस विवाद में पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच भी बहस हुई थी। नवीन लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे और गौतम गंभीर मेंटर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। आरसीबी के खिलाफ हुए मैच में इन तीनों के बीच बहस हुई थी, जिसके बाद मैदानी अंपायर और खिलाड़ियों को बीच बचाव करना पड़ा था।
दुनिया भर के टी20 लीग खेलते हैं नवीन उल हक
नवीन उल हक ने आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए 8 मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 11 विकेट चटकाए थे। यह खिलाड़ी दुनिया भर में होने वाले टी20 लीग्स भी खेलता है। नवीन के पास , कैरेबियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, बिग बैश लीग और बांग्लादेश सुपर लीग जैसे टी20 लीग में खेलने का अनुभव है।