Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पर भरोसा जताया है। एशिया कप में नहीं चुने जाने के बाद चहल ने एक रहस्यमयी ट्वीट किया है, जिसके जरिए उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ी एक याद भी ताजा कर दी है।
चहल ने किया ये ट्वीट
दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को साल 2018 में इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी। उस वक्त रोहित ने ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि सूजर कल फिर से उगेगा। अब चहल ने भी कुछ इसी तरह का एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एक इमोजी के जरिए बताया कि सूरज फिर कल से उगेगा।
⛅️——> 🌞
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) August 21, 2023
---विज्ञापन---
रोहित के पोस्ट की दिलाई याद
युजवेंद्र चहल ने जो ट्वीट किया है, जिसमें एक इमोजी में सूजर बादलों के पीछे छिपा हुआ है। दूसरी तरफ वह चकमता दिख रहा है। इस मैसेज का संबंध रोहित शर्मा की 5 साल पुरानी पोस्ट से है, जो उन्होंने साल 2018 में की थी। एशिया कप के लिए घोषित टीम में चहल को जगह नहीं मिलने पर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि विश्व कप के लिए चहल, आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर समेत अन्य खिलाड़ियों के लिए अभी दरवाजे बंद नहीं हुए हैं।
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा
ट्रैवलिंग स्टैंड-बाय खिलाड़ी: संजू सैमसन