---विज्ञापन---

IND vs PAK: Virat Kohli को देखने के लिए स्क्रीन से चिपके लोग, 2.8 करोड़ फैंस ने ऑनलाइन देखा ‘किंग’ का शतक

Asia Cup 2023 India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच जब भी मुकाबला होता है। कोई ना कोई रिकॉर्ड बन जाता है। ऐसा ही एक यूनिक रिकॉर्ड बना, जब विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना 47वां वनडे शतक जड़ा। विराट की इस शतकीय पारी को देखने के लिए क्रिकेट फैंस अपने स्क्रीन से […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 12, 2023 16:07
Share :
T20 World Cup 2024 india vs pakistan IND vs PAK
भारत और पाकिस्तान की टीम। (Social Media)

Asia Cup 2023 India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच जब भी मुकाबला होता है। कोई ना कोई रिकॉर्ड बन जाता है। ऐसा ही एक यूनिक रिकॉर्ड बना, जब विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना 47वां वनडे शतक जड़ा। विराट की इस शतकीय पारी को देखने के लिए क्रिकेट फैंस अपने स्क्रीन से चिपक गए।

श्रीलंका के कोलंबो में खेला 10 सितंबर को जहां बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान का मैच पूरा नहीं हो सका, वहीं रिजर्व डे पर भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए। इंडिया टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली। विराट के इस ऐतिहासिक शतक को 2.8 करोड़ दर्शकों ने ऑनलाइन देखा। इस पर खुशी जाहिर करते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर की।

---विज्ञापन---

रिकॉर्ड बनने पर जय शाह ने किया पोस्ट

जय शाह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘आज इंडिया और पाकिस्तान के मैच को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 2.8 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन देखा। यह अब तक डिजिटल में देखा गया भारत का सबसे हाईएस्ट मैच रहा। साल 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले को 2.52 करोड़ दर्शकों ने देखा था।’

बारिश के बाद बरसे भारतीय बल्लेबाज

गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 का हाईवोल्टेज मुकाबला रविवार को आयोजित था, लेकिन बारिश के चलते 24.1 ओवर की ही मैच हो सका। रविवार को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने आतिशी पारी खेली। दोनों ने अर्धशतक जड़ते हुए शतकीय साझेदारी की।

पाकिस्तान को दी पटखनी

रिजर्व डे, सोमवार को दोबार शुरू हुए मैच में कोहली और चोट के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल ने धमाल मचाया। कोहली ने 96 गेंद पर नाबाद 122 रन की पारी खेली। वहीं, केएल राहुल ने नाबाद 111 रन बनाए। भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 12, 2023 04:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें