Asia Cup 2023 IND vs NEP Live Updates: एशिया कप 2023 में ग्रुप स्टेज के पांचवें मैच में भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की। श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने नेपाल को 10 विकेट से शिकस्त दी। बारिश के बाद मैच को 23 ओवर का कर दिया गया। जबकि टार्गेट 145 रन कर दिया गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे ओपनर रोहित शर्मा ने नाबाद 74 और शुभमन गिल ने 67 रन बनाकर टीम इंडिया को 20.1 ओवर में ही जीत दिला दी। इससे पहले नेपाल ने 48.2 ओवर में 230 रन बनाकर 231 रन का लक्ष्य दिया था।
टॉस जीतकर भारत ने बॉलिंग का फैसला किया। टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया। इसमें जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया। नेपाल के लिए आसिफ शेख की 58 और सोमपाल कामी की 48 रन की पारी शामिल रही। वहीं भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। सिराज ने 9.2 ओवर में 3 विकेट चटकाए तो वहीं रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर में 3 विकेट निकाले।
IND vs NEP Live Updates: यहां देखें पल-पल की अपडेट
- टीम इंडिया की 10 विकेट से शानदार जीत
- टीम इंडिया की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, रोहित-गिल क्रीज पर, 12 ओवर में ठोके 85 रन
- टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू, 23 ओवर में बनाने होंगे 145 रन
यदि बारिश नहीं होती है, तो अंपायर्स रात 10 बजे तक निरीक्षण करेंगे। 20 ओवर के मैच के लिए रात 10.20 बजे का कट-ऑफ समय है। यदि तब तक मैच शुरू नहीं होता है तो इसे रद्द कर दिया जाएगा।
The wait continues for resumption of play! ⌛️
---विज्ञापन---The next inspection will take place at 10 PM Local Time (Same as IST).
Scorecard ▶️ https://t.co/i1KYESEMV1 #AsiaCup2023 | #TeamIndia | #INDvNEP pic.twitter.com/TOBsBuBTCE
— BCCI (@BCCI) September 4, 2023
- बारिश ने फिर डाला खलल, भारत ने बना लिए हैं 17 रन
- 230 रन पर सिमटी नेपाल की टीम
- 46 ओवर बाद नेपाल का स्कोर 216 रन
- नेपाल ने 42 ओवर में बनाए 194 रन
- बारिश रुकी, शुरू हुआ मैच
- बारिश की वजह से मैच रुका, नेपाल ने 37.5 ओवर में 6 विकेट खोकर बनाए 178 रन
- रवींद्र जडेजा ने किया कमाल, नेपाल को लगा तीसरा झटका
- रवींद्र जडेजा ने किया कमाल, नेपाल को लगा दूसरा झटका
- नेपाल को लगा पहला झटका, कुशल भुर्तेल 38 रन बनाकर आउट
- नेपाल की बल्लेबाजी शुरू, कुशल भरतल और आसिफ शेख क्रीज पर मौजूद
- नेपाल की बल्लेबाजी शुरू, कुशल भरतल और आसिफ शेख क्रीज पर मौजूद
- भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
India vs Nepal Pitch Report: कैसी है पल्लेकेले की पिच?
पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सतह नए गेंद के गेंदबाजों को काफी सहायता प्रदान करती है। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को कुछ स्विंग मिलने की उम्मीद है और बल्लेबाजों को अपनी पारी की शुरुआत में सतर्क रहना होगा।
IND vs NEP Live Streaming: टीवी और मेबाइल पर ऐसे देखें लाइव
भारत और नेपाल के बीच खेले जाने वाले मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं मोबाइल पर इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
https://www.youtube.com/watch?v=3Z7vXNduw-k