---विज्ञापन---

IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव ने फिर किया निराश, गेंदबाजी में खली कुलदीप-बुमराह की कमी, जानें मैच की 5 बड़ी बातें

Asia Cup 2023 India vs Bangladesh Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच काफी रोमांचक था और इसमें अंत तक दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। हालांकि जीत का सेहरा बांग्लादेश के सिर […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 16, 2023 08:39
Share :
India vs Australia 3rd ODI

Asia Cup 2023 India vs Bangladesh Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच काफी रोमांचक था और इसमें अंत तक दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। हालांकि जीत का सेहरा बांग्लादेश के सिर ही सजा। मैच में भारत की हार की कई वजह रही जिसका ध्यान टीम को आगे रखना होगा।

1. गेंदबाजी में खली बुमराह- कुलदीप की कमी

मैच में भारतीय टीम ने कई बदलाव किए थे और दिग्गज गेंदबाज कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया था। हालांकि इन दोनों के बिना टीम की गेंदबाजी ढीली नजर आई। भारत ने शुरुआत में 3 विकेट तो लिए लेकिन जैसे ही शाकिब अल हसन जमें तो उन्हें कोई भी बॉलर अटैक नहीं कर पा रहा था। मिडल ओवर्स में टीम को एक अनुभवी और प्रॉपर स्पिनर की कमी दिखी।

---विज्ञापन---

2. रोहित के मुकाबले शाकिब की कप्तानी दिखी अटैकिंग

मैच में बांग्लादेश की जीत के पीछे एक बड़ा कारण शाकिब अल हसन की कप्तानी भी रही जो कि काफी शानदार थी। शाकिब शुरुआत से ही अटैकिंग मोड में थे। उन्होंने स्पिनर्स को भी शानदार तरीके से चलाया और भारत पर दबाव बनाया। वहीं दूसरी ओर जब शाकिब अल हसन और हरिदोई कमाल कर रहे थे तब रोहित डिफेंसिव स्ट्रेटजी अपना रहे थे। ऐसे में शाकिब ने कप्तानी के मामले में रोहित को पछाड़ दिया।

3. सूर्यकुमार यादव ने फिर किया निराश

टी 20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार वनडे में फेल होते नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अभी तक इसका कोड क्रेक नहीं किया है। बांग्लादेश के खिलाफ भी उनका ये ही हाल रहा। सूर्या केवल 26 रन बना सके और काफी संघर्ष करते नजर आए। वे स्पिनर्स के खिलाफ केवल रिवर्स स्वीप ही खेल रहे थे और अंत में इसे खेलते हुए ही आउट हुए।

---विज्ञापन---

4. जडेजा-शार्दुल के बल्ले से रनों का सूखा जारी

भारतीय टीम के दो अनुभवी ऑलराउंडर्स रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर का गेंदबाजी में तो प्रदर्शन ठीक रहा है लोकिन बल्लेबाजी में दोनों पूरे टूर्नामेंट में फेल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भी जडेजा केवल 7 रन बना पाए वहीं शार्दुल 11 रनों की ही पारी खेल पाए और मुश्किल समय में अक्षर को अकेला छोड़ दिया।

5 अक्षर-गिल ने जीत लिया दिल

मैच में जहां सारी चीजें भारत के खिलाफ गई। वहीं शुभमन गिल और अक्षर पटेल की पारी ने सभी का दिल जीत लिया। गिल ने शानदार शतक जड़ा वहीं अक्षर पटेल अंत तक लड़े 42 रन बनाए हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला पाए और 49वें ओवर में चलते बने।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 16, 2023 08:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें