---विज्ञापन---

Asia Cup 2023: टीम इंडिया में इन 17 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह, यशस्वी नहीं इस प्लेयर की एंट्री

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए पाकिस्तान, नेपाल, और बांग्लादेश ने टीम का ऐलान कर दिया है। जबकि भारतीय टीम का ऐलान 21 अगस्त को किया जाएगा। खबर है कि अजीत अगरकर के नेतृत्व में भारतीय चयन पैनल एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकता है। राहुल द्रविड़ भी लेंगे […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 19, 2023 22:40
Share :
Team India For Asia Cup Could Have Additional Members
Team India For Asia Cup Could Have Additional Members

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए पाकिस्तान, नेपाल, और बांग्लादेश ने टीम का ऐलान कर दिया है। जबकि भारतीय टीम का ऐलान 21 अगस्त को किया जाएगा। खबर है कि अजीत अगरकर के नेतृत्व में भारतीय चयन पैनल एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकता है।

राहुल द्रविड़ भी लेंगे हिस्सा 

ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले सभी खिलाड़ियों के रूप में सभी संभावित विकल्पों को देखा जा सके। खबर के अनुसार, यह भी पता चला है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी सोमवार सुबह दिल्ली में होने वाली बैठक के दौरान मौजूद रहेंगे। हालांकि अब तक रवि शास्त्री और अनिल कुंबले राष्ट्रीय कोच के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान चयन बैठकों में हिस्सा नहीं लेते थे।

---विज्ञापन---

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को साबित करनी होगी फिटनेस

खबर के अनुसार, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को अपनी फिटनेस साबित करनी है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का प्रावधान रखा है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, “विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय अस्थायी टीम चुनने की संभावना है। इस टीम की लिस्ट 5 सितंबर तक सब्मिट करनी होगी, अगर कोई बदलाव होता है तो अंतिम टीम की समय सीमा 27 सितंबर है।”

तिलक वर्मा को मिल सकती है जगह 

वहीं एशिया कप के लिए कुछ और खिलाड़ियों को चुना जा सकता है। कहा जा रहा है कि तिलक वर्मा पर भी चर्चा की जाएगी, लेकिन अभी यह निश्चित नहीं है कि अगर अय्यर और राहुल दोनों को फिट माना जाता है तो उन्हें अंतिम 15 में जगह मिल सकती है या नहीं। टीम में रविचंद्रन अश्विन का नाम उनके स्किल के आधार पर विश्व कप के लिए भी चर्चा में है। हालांकि शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल का टिकट पक्का नहीं माना जा रहा है।

---विज्ञापन---

भारत की संभावित 17 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल/आर अश्विन।

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 19, 2023 10:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें