Asia Cup 2023 IND vs PAK India playing 11: एशिया कप 2023 में शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेले जाने वाला है। श्रीलंका के पल्लेकेले में दोनों टीमें पहली बार भिड़ेंगी। इस महामुकाबले के लिए जहां पाकिस्तान की टीम लगभग तय मानी जा रही है वहीं भारत की टीम को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है। टीम के लिए केएल राहुल का बाहर जाना काफी भारी पड़ा है और इससे विकेटकीपर से लेकर बल्लेबाजों तक तय करना मुश्किल हो गया है।
ईशान किशन की एंट्री तय
केएल राहुल के बाहर होने के बाद भारत की सबसे बड़ी परेशानी विकेटकीपर को लेकर पैदा हो गई है। संजू सैमसन को 17 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया जा सकता क्योंकि राहुल को पूरी तरह से बाहर नहीं किया गया है। ऐसे में टीम के पास किशन ही ऑप्शन बचते हैं। किशन ने अभी तक वनडे में निचले क्रम में बल्लेबाजी नहीं की है। ऐसे में उन्हें एक बार फिर से ओपनिंग दी जा सकती है। अगर ऐसा होता है टीम के पास पहला ऑप्शन ये है कि रोहित और कोहली अपना बैटिंग ऑर्डर बदले और किशन-गिल ओपनिंग करें।
गिल का कट सकता है पत्ता
ये होना काफी मुश्किल है। ऐसे में टीम शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। जिससे ओपनिंग रोहित-इशान करेंगे। तीसरे पर कोहली रहेंगे। वहीं चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर या फिर तिलक वर्मा को जगह दी जा सकती है। पांचवे स्थान पर टीम हार्दिक पांड्या को उतार सकती है। वहीं सूर्यकुमार यादव जो कि अपनी तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं वे छठे स्थान पर खेल सकते हैं। इसके बाद रवींद्र जडेजा उतरेंगे।
ये खिलाड़ी संभालेंगे गेंदबाजी की कमान
गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व चोट से वापसी करने वाले एक और गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह करेंगे जो आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में पूरी तरह से फिट दिखे। इतना कहने के बाद, यह देखना बाकी है कि 50 ओवर के खेल में उनकी फिटनेस बरकरार रहती है या नहीं। एकमात्र ओरिजनल स्पिनर की जगह लेने के लिए कुलदीप यादव तैयार हैं, ऐसे में तीसरे तेज गेंदबाज के लिए शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी के बीच मुकाबला होगा। पिछले कुछ वर्षों में वनडे में भारत के शीर्ष गेंदबाज रहे मोहम्मद सिराज को बाहर करने का कोई सवाल ही नहीं है।
IND vs PAK 2023: भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर/मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।