Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 अब रोमांचक होता जा रहा है। सुपर फोर के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया और प्वाइंट टेबल के ग्रुप ए में टॉप पर काबिज हो गई है। अब पाकिस्तान और भारत के बीच 10 सितंबर को बड़ा मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा वो एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड जीतना चाहते हैं।
दरअसल, सुपर फोर के पहले मैच में हारिस रऊफ ने बांग्लादेश के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 6 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट निकाले। मैच के बाद रऊफ ने कहा ‘ मुझे आज यॉर्कर गेंद करने की कोई जरुरत नहीं पड़ी। मैं इसी तरह कड़ी मेहनत करुंगा। मैं इस साल के एशिया कप में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” का अवॉर्ड जीतना चाहूंगा। देखते हैं आगे का सफर कैसा होता है।’
"This is the man his captain turns to for one of the most unglamorous jobs in all of cricket: finding a way to make something happen during the middle overs of an ODI innings"@Danny61000 writes about Haris Rauf ✍ #AsiaCup2023 #PAKvBAN pic.twitter.com/OJygN3BsYY
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 7, 2023
---विज्ञापन---
एशिया कप 2023 में हारिस रऊफ का प्रदर्शन?
एशिया कप 2023 में अब तक हारिस रऊफ ने कमाल का प्रदर्शन किया है। वह इस टूर्नामेंट में इस साल सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 3 मैचों में कुल 9 शिकार किए हैं। टीम इंडिया के खिलाफ 2 सितंबर को उन्होंने 3 शिकार किए थे। रऊफ ने शुभमन गिल, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का विकेट निकाला था। हालांकि बारिश की खलल के बाद मैच का नतीजा नहीं निकला था और दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया था।
Haris Rauf said, "my goal is to become the player of the tournament in this Asia Cup". pic.twitter.com/GQC3YJDOip
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 6, 2023
हारिस रऊफ का क्रिकेट करिरयर
हारिस रऊफ के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो वह 29 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए अब तक 27 वनडे खेल चुके हैं। जिनमें उनके नाम 53 विकेट हैं। वहीं एकमात्र टेस्ट में रऊफ ने 1 शिकार किया है। 62 टी20 मैचों में इस गेंदबाज ने 83 विकेट चटकाए हैं। रऊफ के पास सटीक लाइन लेंथ और तेज रफ्तार है, जिससे वह गेंदबाजों को चकमा देते हैं।