Gautam Gambhir on Ishan Kishan Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ईशान किशन ने मुश्किल समय में टीम इंडिया की पारी को संभाला। उन्होंने पहली बार 5वें स्थान पर उतरकर शानदार बल्लेबाजी की। ईशान ने 81 गेंदों में 9 चौके-2 छक्के ठोक 82 रन जड़े। इससे पहले उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए तीनों वनडे मुकाबलों में अर्धशतक जड़ा था। यह उनकी लगातार चौथी फिफ्टी रही।
क्या ईशान को करनी चाहिए ओपनिंग
इस तरह वह लगातार मैचों में अर्धशतक जमाने वाले भारत के 12वें बल्लेबाज बन गए। ईशान की इस शानदार पारी और पाकिस्तान के पेस अटैक के खिलाफ भारत के टॉप-ऑर्डर के ध्वस्त हो जाने के बाद बड़ा सवाल यह कि क्या ईशान को ओपनिंग करनी चाहिए थी? क्या दाएं हाथ के चार बल्लेबाजों को ऊपर भेजने से पाकिस्तान के पेस अटैक को अपना काम करने का मौका मिल गया।
इसके जवाब में पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर गौतम गंभीर ने कहा- मुझे लगता है कि ईशान को ओपनिंग ही करनी चाहिए। वह शुभमन गिल के साथ ही ओपन करते। रोहित शर्मा 3 और विराट कोहली 4 पर उतर सकते थे। मुझे लगता है कि आपको यंगस्टर की कम्फर्टेबल पोजिशन पर खिलाने का मौका देना चाहिए।
Responding to @apprenant_mudit, @GautamGambhir gives his insights on @ishankishan51 and #TeamIndia's batting line-up 👀
---विज्ञापन---Do you agree with him?
Ask away with #AskStar!
Tune-in to #BANvAFG on #AsiaCupOnStar
LIVE NOW | Star Sports Network #Cricket pic.twitter.com/IXUJKPREiJ— Star Sports (@StarSportsIndia) September 3, 2023
सीनियर खिलाड़ियों को मुश्किल पोजिशन पर ओपनिंग करनी चाहिए
आप ये जरूर कह सकते हैं कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल सेटल्ड ओपनिंग बल्लेबाज हैं। विराट 3 और श्रेयस नंबर 4 पर खेलते आ रहे हैं, लेकिन जिस तरह से ईशान फॉर्म में हैं। उनका वनडे क्रिकेट में 200 है। पिछले टूर पर उन्होंने ओपन करके 3 बार 50 रन से ज्यादा का स्कोर किया है। मेरा मानना ये भी है कि सीनियर खिलाड़ियों को मुश्किल पोजिशन पर ओपनिंग करनी चाहिए।