---विज्ञापन---

एशिया कप में गूंजेगी भारत-पाकिस्तान के इन दिग्गज कमेंटेटरों की आवाज, ACC ने किया ऐलान

Asia Cup 2023 Commentators: पाकिस्तान-श्रीलंका में आयोजित होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट में अब 20 दिन से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में टीमों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। अभी तक दो देशों ने टीम का अनाउंसमेंट किया है, जिसमें पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल है। बाकी चार देश भारत, […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 12, 2023 16:45
Share :
Asia Cup 2023 Commentators
Asia Cup 2023 Commentators

Asia Cup 2023 Commentators: पाकिस्तान-श्रीलंका में आयोजित होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट में अब 20 दिन से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में टीमों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। अभी तक दो देशों ने टीम का अनाउंसमेंट किया है, जिसमें पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल है। बाकी चार देश भारत, नेपाल, अफगानिस्तान और श्रीलंका जल्द ही टीम का ऐलान करेंगे।

आकाश चोपड़ा शामिल नहीं 

इस बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने टूर्नामेंट के लिए कमेंटेटरों का ऐलान कर दिया है। जानकारी के अनुसार, पांच देशों के कुल 12 कमेंटेटर लाइनअप का हिस्सा होंगे। हालांकि, चौंकाने वाली बात ये है कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और जाने-माने कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को कमेंटेटर्स की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। भारत के पांच और पाकिस्तान के चार कमेंटेटर्स को लिस्ट में शामिल किया गया है। जबकि बांग्लादेश, श्रीलंका और न्यूजीलैंड का एक-एक कमेंटेटर शामिल हैं।

---विज्ञापन---

30 अगस्त को शुरू होगा टूर्नामेंट 

भारत से चुने गए कमेंटेटरों में गौतम गंभीर, रवि शास्त्री, संजय मांजरेकर, इरफान पठान और दीप दासगुप्ता शामिल हैं। जबकि वसीम अकरम, वकार यूनिस, बाजिद खान और रमीज राजा पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे। बांग्लादेश की ओर से अतहर अली खान और श्रीलंका के लिए रसेल अर्नोल्ड प्रतिनिधित्व करेंगे। न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस भी पैनल में न्यूट्रल कमेंटेटर के रूप में शामिल होंगे। टूर्नामेंट 30 अगस्त को शुरू होगा। इसका उद्घाटन मैच मेजबान पाकिस्तान मुल्तान में नेपाल के खिलाफ खेलेगा। इस साल का एशिया कप 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें 13 मैच होंगे।

एशिया कप 2023 के लिए कमेंटरी पैनल:

रवि शास्त्री, संजय मांजरेकर, गौतम गंभीर, इरफान पठान, दीप दासगुप्ता, रसेल अर्नोल्ड, स्कॉट स्टायरिस, वसीम अकरम, वकार यूनिस, अतहर अली खान, रमीज राजा, बाजिद खान।

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 12, 2023 04:45 PM
संबंधित खबरें