---विज्ञापन---

Ashes 2023: अंतिम टेस्ट में ‘हीरो’ बनकर रिटायर हुए स्टुअर्ट ब्रॉड, पार्टनर मोली किंग ने किया किस, देखें वीडियो

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के आखिरी मैच में मेजबान टीम ने रोमांचक तरीके से जीत दर्ज की। मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड (stuart broad) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का आखिरी विकेट झटका और अपने करियर का शानदार अंत किया। ब्रॉड के इस विकेट से जहां पूरा इंग्लैंड झूम उठा […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 1, 2023 12:35
Share :
Ashes 2023 Stuart Broad Mollie King

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के आखिरी मैच में मेजबान टीम ने रोमांचक तरीके से जीत दर्ज की। मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड (stuart broad) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का आखिरी विकेट झटका और अपने करियर का शानदार अंत किया। ब्रॉड के इस विकेट से जहां पूरा इंग्लैंड झूम उठा वहीं स्टेडियम में बैठी उनकी मंगेतर मोली किंग भी काफी खुश नजर आईं। उन्होंने बाद में ब्रॉड से प्यार भी जताया।

यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ेंExclusive: वेस्टइंडीज टीम में 15 महीने बाद लौटा 6.3 फीट हाइट वाला स्टार गेंदबाज, टीम इंडिया की तोड़ चुका है कमर, फिर बनेगा मुसीबत?

---विज्ञापन---

इंग्लैंड की फेमस पॉप स्टार मोली किंग अपने मंगेतर का आखिरी मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंची थी। वह अपने साथ ब्रॉड और उनकी बच्ची को भी लेकर आई थी। जैसे ही ब्रॉड ने अपना आखिरी विकेट लिया वह खुशी से झूम उठी। वहीं मैच के बाद में ब्रॉड ने अपने परिवार के साथ फोटो खिंचाए। ऐसे में एक वक्त वे इमोशनल भी हो गए। जिसके बाद उनकी मंगेतर ने उन्हें एक प्यारा सा किस किया।

ब्रॉड ने ऐसे झटका करियर का आखिरी विकेट

इंग्लैंड के लिए 600 से भी ज्यादा विकेट लेने वाले ब्रॉड ने अपनी आखिरी सफलता महत्वपूर्ण समय पर ली। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 50 रनों की जरूरत थी वहीं इंग्लैंड को एक विकेट की। ऐसे में ब्रॉड ने 95वें ओवर की चौथी गेंद डाली तो 28 रन बनाकर खेल रहे एलेक्स कैरी ने इसे विकेट के पास रोकने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो की ओर उड़ गई। बेयरस्टो ने कोई गलती नहीं की और शानदार कैच पकड़कर कैरी को रवाना कर दिया। इस तरह ब्रॉड ने आखिरी विकेट चटकाकर इंग्लैंड को शानदार जीत दिला दी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ेंLPL 2023: भानुका राजपक्षे ने दो गेंदों पर बनाए 10 रन, गाले टाइटंस ने सुपर ओवर में जीता मैच

2-2 पर ड्रॉ हुई सीरीज

बता दें कि इंग्लैंड द्वारा आखिरी टेस्ट मैच जीतने के बाद एशेज 2023 की सीरीज का 2-2 पर अंत हुआ। सीरीज के पहले दो मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और पांचवे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। वहीं चौथा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहा। ऐसे में सीरीज भी बेनतीजा रही। हालांकि पिछली श्रृंखला जीतने के चलते ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया ने रिटेन कर ली।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 01, 2023 12:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें