---विज्ञापन---

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के मुरीद हुए माइकल वॉन, इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दी सतर्क रहने की सलाह

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में एशेज 2023 का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जमकर वापसी की और अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के शुरुआत में ही दो विकेट ले लिए। इस प्रदर्शन की पूर्व खिलाड़ी माइकल […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 19, 2023 11:53
Share :
Ashes 2023 Michael Vaughan

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में एशेज 2023 का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जमकर वापसी की और अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के शुरुआत में ही दो विकेट ले लिए। इस प्रदर्शन की पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने भी जमकर तारीफ की है।

मैं इसी ऑस्ट्रेलियाई टीम को जानता हूं- माइकल वॉन

वॉन ने बीबीसी पर बोलते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की प्रशंसा की और दूसरी पारी में उनके प्रयासों की सराहना की, जिसके कारण इंग्लैंड ने अपने शुरुआती बल्लेबाजों को सस्ते में खो दिया।

उन्होंने कहा कि “वह ऑस्ट्रेलियाई टीम है जिसे मैं तब से जानता हूं जब से मैं टेस्ट क्रिकेट देखता रहा हूं। परिस्थितियों से मदद मिली है और गेंद ने मूव करना शुरू किया है, लेकिन यह सिर्फ मानसिकता है। ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजों से कहा है, ‘हम यहां आपको आउट करने के लिए हैं, न कि केवल मैदान फैलाकर आपको मौका देंगे।’

इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रहना होगा सतर्क

पूर्व कप्तान वॉन ने इंग्लैंड की शुरुआती पारी के दौरान रक्षात्मक क्षेत्र तैनात करने के लिए पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना की थी। इस बीच, वॉन ने पहले इंग्लैंड को सलाह दी थी कि वह तीसरे दिन की बाज़बॉल रणनीति को त्याग दे और इसे चौथे दिन के लिए बचा ले। उनके मुताबिक दो शुरुआती विकेट गंवाने के बाद, इंग्लैंड को अपनी ‘बेज़बॉल’ की रणनीति पर ध्यान देना होगा।

 

 

 

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 19, 2023 11:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें