---विज्ञापन---

Ashes 2023: क्रॉले ने पहली गेंद पर ठोका चौका, बेन स्टोक्स का खुला रह गया मुंह, देखें वीडियो

नई दिल्ली: इंग्लैंड के एजबेस्टन में एशेज सीरीज 2023 की शुरुआत हो चुकी है। शुक्रवार से इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुए पहले टेस्ट का आगाज भी धमाकेदार अंदाज में हुआ। इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉले ने पैट कमिंस के पहले ओवर में पहली ही गेंद पर बल्ले का मुंह खोला और डीप पॉइंट की ओर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 10, 2023 14:45
Share :
Ashes 2023 ENG vs AUS Ben Stokes Zak Crawley
Ashes 2023 ENG vs AUS Ben Stokes Zak Crawley

नई दिल्ली: इंग्लैंड के एजबेस्टन में एशेज सीरीज 2023 की शुरुआत हो चुकी है। शुक्रवार से इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुए पहले टेस्ट का आगाज भी धमाकेदार अंदाज में हुआ। इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉले ने पैट कमिंस के पहले ओवर में पहली ही गेंद पर बल्ले का मुंह खोला और डीप पॉइंट की ओर करारा चौका ठोक अपने तेवर दिखा दिए। शायद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को भी इसकी उम्मीद नहीं थी। इसलिए चौका लगते ही उनका मुंह खुला रह गया। स्टोक्स का ये रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।

कार्तिक भी रह गए हैरान 

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक भी स्टोक्स के इस रिएक्शन से हैरान रह गए। उन्होंने ट्वीट कर कहा- स्टोक्स का रिएक्शन हम सभी का होगा, अगर इंग्लैंड उसी तरह से बल्लेबाजी करता है जिस तरह से जैक क्रॉले ने शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डीप पॉइंट के साथ शुरुआत की है।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया को चौथे ओवर में मिली पहली सफलता

हालांकि इंग्लैंड की ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद चौथे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता मिल गई। जोश हेजलवुड ने 10 गेंदों में 2 चौके ठोक 12 रन बनाकर खेल रहे ओपनर बेन डकेट का शिकार कर दिया। जोश की गेंद पर डकेट कट मारना चाहते थे, लेकिन वे चूके और बॉल विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई। कैरी ने कोई गलती नहीं की और शानदार कैच पकड़कर डकेट को पवेलियन रवाना कर दिया। इस तरह इंग्लैंड का पहला विकेट 22 रन पर आउट हुआ।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 16, 2023 04:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें