नई दिल्ली: इंग्लैंड के एजबेस्टन में एशेज सीरीज 2023 की शुरुआत हो चुकी है। शुक्रवार से इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुए पहले टेस्ट का आगाज भी धमाकेदार अंदाज में हुआ। इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉले ने पैट कमिंस के पहले ओवर में पहली ही गेंद पर बल्ले का मुंह खोला और डीप पॉइंट की ओर करारा चौका ठोक अपने तेवर दिखा दिए। शायद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को भी इसकी उम्मीद नहीं थी। इसलिए चौका लगते ही उनका मुंह खुला रह गया। स्टोक्स का ये रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।
कार्तिक भी रह गए हैरान
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक भी स्टोक्स के इस रिएक्शन से हैरान रह गए। उन्होंने ट्वीट कर कहा- स्टोक्स का रिएक्शन हम सभी का होगा, अगर इंग्लैंड उसी तरह से बल्लेबाजी करता है जिस तरह से जैक क्रॉले ने शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डीप पॉइंट के साथ शुरुआत की है।
😅
We were all Stokesy there…
---विज्ञापन---Live clips/Scorecard: https://t.co/TZMO0eJDwY pic.twitter.com/rUEOIO7onJ
— England Cricket (@englandcricket) June 16, 2023
Stokes reaction will be all of us if England keep batting the way Zak Crawley has started
Aussies have started with a deep point 😯#ENGvAUS#Ashes2023 #CricketTwitter pic.twitter.com/dvz7sLI4mo
— DK (@DineshKarthik) June 16, 2023
ऑस्ट्रेलिया को चौथे ओवर में मिली पहली सफलता
हालांकि इंग्लैंड की ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद चौथे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता मिल गई। जोश हेजलवुड ने 10 गेंदों में 2 चौके ठोक 12 रन बनाकर खेल रहे ओपनर बेन डकेट का शिकार कर दिया। जोश की गेंद पर डकेट कट मारना चाहते थे, लेकिन वे चूके और बॉल विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई। कैरी ने कोई गलती नहीं की और शानदार कैच पकड़कर डकेट को पवेलियन रवाना कर दिया। इस तरह इंग्लैंड का पहला विकेट 22 रन पर आउट हुआ।