---विज्ञापन---

Ashes 2023: कवर ड्राइव खेलने जा रहे थे स्टीव स्मिथ, स्टूअर्ट ब्रॉड ने सीधी गेंद से दे दिया चकमा, देखें वीडियो

Ashes 2023 ENG vs AUS: इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एजबेस्टन में चल रहे एशेज टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले सिर्फ छह रन पर स्टीव स्मिथ का विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत का शानदार मौका दिया है। स्मिथ के विकेट से मैच का अंतिम दिन काफी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 10, 2023 14:00
Share :
Ashes 2023 Steve Smith ENG vs AUS Stuart Broad

Ashes 2023 ENG vs AUS: इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एजबेस्टन में चल रहे एशेज टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले सिर्फ छह रन पर स्टीव स्मिथ का विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत का शानदार मौका दिया है। स्मिथ के विकेट से मैच का अंतिम दिन काफी रोमांचक हो गया है। एकतरफ जहां ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रन चाहिए वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड को 7 विकेट झटकने हैं।

और पढ़िए – डेविड वॉर्नर ने वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ा, गावस्कर और स्मिथ के इस खास क्लब में हुए शामिल

नंबर 2 रैंक का टेस्ट बल्लेबाज एक बार फिर अच्छे टच में दिख रहा था, और मेजबानों को उसे आउट करने की जरूरत थी। क्योंकि अगर स्टीव स्मिथ मैदान पर टिक जाते तो इंग्लैंड के लिए दिक्कतें खड़ी हो सकती थी। ऐसे में स्टूअर्ट ब्रॉड ने एक स्पेशल डिलेवरी के माध्यम से उन्हें आउट किया।

---विज्ञापन---

ब्रॉड ने दिखाई चालाकी

स्टुअर्ट ब्रॉड ने फुलर गेंद फेंककर स्टीव स्मिथ पर निशाना साधा, ये गेंद देखकर स्मिथ को लगा कि ये उनके स्लॉट में है। इसे वे बिना गेंद की पिच पर पहुंचे ही मारने के लिए मजबूर हो गए। ऐसे में बॉल ने उन्हें चमका दे दिया।

ब्रॉड की सीम पोजीशन से बल्लेबाज को लगा कि गेंद एक उचित इनस्विंगर होगी। हालांकि, यह पिच हुई और स्मिथ के बल्ले के बाहरी छोर से टकराते हुए एक दम सीधी रह गई। इस पर जॉनी बेयरस्टो ने एक आसान कैच पूरा किया। इस प्रकार स्मिथ केवल 6 रन बनाकर चलते बने।

---विज्ञापन---

स्मिथ और लाबुशेन के विकेट से बदला मैच

स्टीव स्मिथ और लाबुशेन के विकेटों ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट पर नियंत्रण कर लिया है।यह अब तक का एक अविश्वसनीय पहला टेस्ट रहा है, जिसमें समय बीतने के साथ दोनों टीमों की ओर पेंडुलम झूल रहा है।

और पढ़िए –  जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच दिखेगी कांटे की टक्कर, देखें मैच प्रीव्यू और हेड टू हेड रिकॉर्ड

लेकिन स्टीव स्मिथ और मारनस लाबुशेन यकीनन 281 के लक्ष्य का पीछा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी उम्मीद थे। उनके विकेटों का मतलब है कि अब ऑस्ट्रेलिया को आगे बढ़ने के लिए अन्य बल्लेबाजों की आवश्यकता होगी। मैच में फिलहाल उस्मान ख्वाजा और स्कॉड बोलेंड क्रीज पर मौजूद हैं। इसके बाद ट्रेविस हेड और कैमरुन ग्रीन जैसे बल्लेबाजों को भी आना है। ऐसे में मैच में अभी काफी कुछ देखना बाकि है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 20, 2023 10:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें